Big NewsPatnaकाम की खबरकोरोनावायरसफीचरस्वास्थ्य

इन केंद्रों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट की शुरुआत; बिहार सरकार की पहल

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने पटना जिला के शहरी क्षेत्र के अंतर्गत नोबेल कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच हेतु महत्वपूर्ण पहल की है.

बिहार सरकार ने पटना जिला के शहरी क्षेत्र के अंदर 25 स्वास्थ्य केंद्रों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट की शुरुआत की है. सरकार द्वारा इन केंद्रों पर चिकित्सीय सलाह के अनुसार सर्दी, खासी, बुखार, सांस में तकलीफ, आदि से लक्षणवाले व्यक्तियों की निशुल्क जांच की व्यवस्था की गई है. कोरोना के लक्षण वाले मरीज इन केंद्रों पर जांच करा सकते हैं. ये 25 स्वास्थ्य केंद्र निम्नलिखित हैं –

  1. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 6-C गर्दनीबाग
  2. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जयप्रभा अस्पताल, कंकड़बाग
  3. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मारुफ़गंज
  4. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कंकड़बाग
  5. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कौशलनगर
  6. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सचिवालय परिसर
  7. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पूर्वी लोहानीपुर
  8. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शास्त्रीनगर
  9. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रुकनपुरा
  10. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, संदलपुर
  11. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दीघा, मुशहरी
  12. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पोस्टल पार्क
  13. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बड़ी पहाड़ी
  14. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चाँदपुर बेला
  15. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दीदारगंज
  16. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दाऊदपुर बागीचा
  17. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गुलजारबाग
  18. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, झखरी महादेव
  19. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आलमगंज
  20. न्यू गार्डिनेर रोड अस्पताल, आयकर गोलंबर
  21. लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल, राजवंशीनगर
  22. गुरु गोविंद सिंह अस्पताल, पटना सिटी
  23. होटल पटलीपुत्रा अशोक, वीरचंद पटेल मार्ग
  24. गर्दनीबाग अस्पताल, गर्दनीबाग
  25. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पश्चिमी लोहानीपुर

साथ ही सरकार ने लोगों से अपील की है कि इन जांच केंद्रों पर बिना मतलब भीड़ लगाने से बचें तथा और बिना कारण इन जांच केंद्रों पर जाने की बजाय जिला चिकित्सा नियंत्रण कक्ष से जानकारी प्राप्त करें.

इन 25 स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा, सरकार ने पटना शहरी क्षेत्र में 5 मोबाइल टीम का भी गठन किया है. इन मोबाइल टीम द्वारा कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत जिन लोगों को शक हो, वृद्ध हो या लाचार हो, उनकी जांच की जाएगी. इस संबंध में जिला चिकित्सा नियंत्रण कक्ष पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त किया जा सकता है. वैसे किसी भी प्रकार की जानकारी या आवश्यक चिकित्सीय परामर्श के लिए जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2249964) या जिला नियंत्रण कक्ष (104) पर संपर्क किया जा सकता है.