फूड सेफ्टी एंड हाइजीन पर प्रशिक्षण के लिए जागरूक किया गया
पटना (TBN रिपोर्टर) | शनिवार को राजधानी के अनिसाबाद स्थित कोहिनूर हॉल में कोलोसस मैनपावर सलूशन प्राइवेट लिमिटेड संस्था द्वारा जिला के सभी खाद्य पदार्थ विक्रेताओं एवं निर्माताओं की सभा बुलाई गई. इस कार्यक्रम में उपस्थित खाद्य पदार्थ विक्रेताओं एवं निर्माताओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना व एफ.आई.सी.एस.आई. के तहत चलाए जा रहे आरपीएल कार्यक्रम में सरकार द्वारा फूड सेफ्टी एंड हाइजीन पर प्रशिक्षण के लिए जागरूक किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के पूर्व मंत्री डॉ रामजतन सिन्हा ने किया तथा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एफ.आई.सी.एस.आई. के उप महाप्रबंधक धनंजय पांडे ने किया. धनंजय पांडे ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को आरपीएल कार्यक्रम से होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से बताया.