सूबे में डराने लगा कोरोना की चौथी लहर का डर
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार में एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर सताने की स्थिति में आ रहा है. बुधवार को भी नए संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. संक्रमितों की अचानक से बढ़ रही संख्या के आधार पर कहा जा रहा है कि राज्य में कोरोना की चौथी लहर (Fourth Wave of Corona) ने दस्तक दे दी है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना के 309 नये मामले सामने आए हैं. पटना जिले में 2 फरवरी के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं.
ऐक्टिव मरीजों की संख्या 1389 पहुंची
पिछले 24 घंटों में 1,36,986 सैम्पलों की जांच की गई और अब राज्य में कोविड के 1389 ऐक्टिव मरीज हैं. पटना में अकेले 766 ऐक्टिव मरीज हो गए हैं. राज्य का रिकवरी प्रतिशत 98.364 है. हालांकि पिछले 24 घण्टों के दौरान कोई भी मरीज काल के गाल में नहीं समाया है.
बुधवार को जारी आंकड़ों पर गौर करें तो पटना जिले में एक बार फिर सबसे ज्यादा 137 नए मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटों में राज्य के 33 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों का पता चला है जबकि 8 जिलों में कोई संक्रमित मरीज नहीं मिला है.
पटना में सर्वाधिक संक्रमण दर
राजधानी पटना में अब ऐक्टिव मरीजों की संख्या 766 हो गई है. पटना जिले में संक्रमण दर भी सर्वाधिक 2.36 हो गयी है. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1389 में से 1364 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं.
राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो मुजफ्फरपुर में 10 नये संक्रमित पाये गये जबकि अररिया जिले में 2, अरवल जिले में 3, औरंगाबाद जिले में 1, बांका जिले में 3, बेगूसराय जिले में 9, भागलपुर जिले में 23, भोजपुर जिले में 2, बक्सर जिले में 0, दरभंगा जिले में 5, पूर्वी चंपारण जिले में 2, गया में 10, गोपालगंज जिले में 2, जमुई जिले में 2, जहानाबाद जिले में 12, कैमूर में 0, कटिहार में 2, खगड़िया में 3, किशनगंज में 3 नये मरीज मिले हैं.
वहीं लखीसराय जिले में 1, मधेपुरा जिले में 2, मधुबनी जिले में 2, मुंगेर जिले में 2, नालंदा जिले में 3, नवादा जिले में 0, पूर्णिया जिले में 10, रोहतास जिले में 3, सहरसा जिले में 14, समस्तीपुर जिले में 7, सारण जिले में 6 नये मरीज मिले हैं.
शेखपुरा जिले में 0, शिवहर जिले में 0, सीतामढ़ी जिले में 1, सीवान जिले में 3, सुपौल जिले में 14, वैशाली जिले में 3 और पश्चिम चंपारण जिले में 1 नये संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा अन्य राज्य के 6 व्यक्तियों का सैंपल भी पॉजिटिव पाया गया है.