पटना, सहरसा और दरभंगा से खुलने वाली 3 ट्रेनों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच
हाजीपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) द्वारा पटना, सहरसा एवं दरभंगा से खुलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी रूप से विभिन्न श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे. पूर्व मध्य रेल ने यह कदम यात्रियों की सुविधा के लिए उठाया है.
इस आशय की सूचना पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (Chief Public Relations Officer of East Central Railway) वीरेन्द्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा दी. उन्होंने बताया है कि निम्न ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाए जाएंगे –
गाड़ी संख्या 22353/22354 पटना-बानसवाड़ी-पटना हमसफर एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच लगेंगे. यह सुविधा पटना से बानसवाड़ी के लिए 16.06.2022 से 30.06.2022 तक तथा बानसवाड़ी से पटना के लिए 19.06.2022 से 03.07.2022 तक उपलब्ध रहेगी.
गाड़ी संख्या 02563/02564 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा क्लोन स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं शयनयान श्रेणी के क्रमशः एक-एक अतिरिक्त कोच लगेंगे. यह सुविधा सहरसा से नई दिल्ली के लिए 12.06.2022 से 30.06.2022 तक तथा नई दिल्ली से सहरसा के लिए 13.06.2022 से 01.07.2022 तक उपलब्ध रहेगी.
गाड़ी संख्या 02569/02570 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं शयनयान श्रेणी के क्रमशः एक-एक अतिरिक्त कोच लगेंगे. यह सुविधा दरभंगा से नई दिल्ली के लिए 12.06.2022 से 30.06.2022 तक तथा नई दिल्ली से दरभंगा के लिए 13.06.2022 से 01.07.2022 तक उपलब्ध रहेगी.