आरा स्टेशन पर चार जोड़ी ट्रेनों के ठहरने का समय बढ़ा
हाजीपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| पूर्व-मध्य रेल ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिया दिनांक 25 जनवरी से दानापुर मंडल के आरा स्टेशन पर चार जोड़ी ट्रेनों के ठहराव समय को 02 मिनट से बढ़ाकर 05 मिनट कर दिया है. पूर्व-मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार निम्नलिखित ट्रेनों का ठहराव बढ़ाया गया है –
गाड़ी सं. 12391 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस आरा स्टेशन 11.23 बजे पहुंचकर 11.28 बजे प्रस्थान करेगी.
गाड़ी सं. 12392 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस आरा स्टेशन 06.03 बजे पहुंचकर 06.08 बजे प्रस्थान करेगी.
गाड़ी सं. 12142 पाटलीपुत्र-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस आरा स्टेशन 11.51 बजे पहुंचकर 11.56 बजे प्रस्थान करेगी.
गाड़ी सं. 12141 लोकमान्य तिलक-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस आरा स्टेशन 02.22 बजे पहुंचकर 02.27 बजे प्रस्थान करेगी.
गाड़ी सं. 20801 इसलामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस आरा स्टेशन 18.24 बजे पहुंचकर 18.29 बजे प्रस्थान करेगी.
गाड़ी सं. 20802 नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस आरा स्टेशन 11.29 बजे पहुंचकर 11.34 बजे प्रस्थान करेगी.
गाड़ी सं. 12296 दानापुर-एस.एम.भी.बेंगलूरू संघमित्रा एक्सप्रेस आरा स्टेशन 20.42 बजे पहुंचकर 20.47 बजे प्रस्थान करेगी.
गाड़ी सं. 12295 एस.एम.भी.बेंगलूरू-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस आरा स्टेशन 06.24 बजे पहुंचकर 06.29 बजे प्रस्थान करेगी.
विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस कारण बिहिया स्टेशन पर निम्नलिखित दो ट्रेनों के ठहराव समय में परिवर्तन किया जा रहा है –
गाड़ी सं. 12391 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस बिहिया स्टेशन 11.40 बजे पहुंचकर 11.42 बजे प्रस्थान करेगी.
गाड़ी सं. 20802 नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस आरा स्टेशन 11.46 बजे पहुंचकर 11.48 बजे प्रस्थान करेगी.