शुरू हुआ भारत–नेपाल के बीच रेडीमेड कपड़ों का निर्यात
पटना (The Bihar Now डेस्क)| सीमा शुल्क, आयुक्तालय पटना (Customs Commissionerate, Patna) के अंतर्गत नेपाल सीमा पर सटे वाल्मीकि नगर सीमा शुल्क स्थल (Valmiki Nagar Customs Point) से 27 नवंबर 2024 को विभिन्न प्रकार के रेडीमेड कपड़ों का निर्यात शुरू हुआ. यह निर्यात क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है.
इससे पहले, वर्ष 2023 में वाल्मीकि नगर सीमा शुल्क स्थल कार्यालय (LCS) की शुरुआत की गयी थी लेकिन कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण निर्यात और आयात प्रक्रिया बाधित थी. इस मुद्दे पर 18/11/2024 को केन्द्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे एवं डॉ यशोवर्धन पाठक आयुक्त सीमा शुल्क, पटना एवं अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के बीच बैठक हुई जिसमें वाल्मीकि नगर सीमा स्थल से आयात – निर्यात में आने वाले बाधाओं को दूर कर आयात – निर्यात जल्द प्रारंभ हो इसको लेकर चर्चा हुई. इसके बाद 19/11/2024 को आयुक्त सीमा शुक्ल पटना की उपस्थिति में वाल्मीकि नगर सीमा शुक्ल चौकी के अधिकारियों एवं विभिन्न व्यापारी प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई.
बैठक के बाद आयत- निर्यात जल्द से जल्द प्रारंभ हो इसको लेकर आयुक्त ने दिशा निर्देश जारी किये जिसके परिणामस्वरूप वाल्मीकि नगर सीमा शुल्क स्थल से निर्यात प्रारंभ हुआ.
अभी रेडीमेड गारमेंट का निर्यात
अभी विभिन्न प्रकार के रेडीमेड गारमेंट का निर्यात मेसर्स अलिअंस कॉन्ट्रैक्ट्स एंड इंजिनीयर्स चनपटिया के द्वारा निर्यात सम्बंधित सभी मापदंडों को पूरा करने के बाद किया गया. इस सीमा चौकी से निर्यात शुरू होने से यहाँ के विभिन्न व्यापारिक गतिविधियों को बहुत सुलभता एवं बढ़ावा मिलेगा क्योंकि इससे पहले व्यापारियों को निर्यात के लिए अन्य सीमा शुल्क स्टेशनों का सहारा लेना पड़ता था, जिसके कारण समय और लागत दोनों बढ़ जाते थे. अब वाल्मीकि नगर से निर्यात की शुरुआत के बाद व्यापारियों को कम समय और लागत में सुविधा मिलेगी जो स्थानीय व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करेगा.
इसे भी पढ़ें – Bihar Women’s Asian Hockey Champions Trophy 2024: विजेता टीम इंडिया को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
व्यापारियों में खुशी का माहौल
निर्यात की प्रक्रिया शुरू होने से वाल्मीकि नगर क्षेत्र के व्यापारियों में खुशी का माहौल है. उन्होंने इसके लिए केंद्रीय मंत्री और आयुक्त सीमा शुल्क के प्रयासों की सराहना की है.
हालांकि नेपाल की तरफ से प्लांट क्वारंटीन और एफएसएसएआई लैब की अनुपलब्धता के कारण कृषि और कृषि प्रसंस्करण आधारित वस्तुओं का निर्यात अभी संभव नहीं हो पा रहा है. इन वस्तुओं के निर्यात के लिए भारतीय सीमा में प्लांट क्वारंटीन और एफएसएसएआई लैब की स्थापना के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि भविष्य में इन वस्तुओं का आयत-निर्यात भी सुगम हो सके. आयुक्त के द्वारा बताया गया कि इन वस्तुओं के अतिरिक्त अन्य वस्तुएं, यथा – लोहा, सीमेंट, कपड़े, कॉस्मेटिक्स, एलेक्ट्रिकल्स इत्यादि सामग्रियों को सुगमता पूर्वक, नेपाल आयात-निर्यात किया जा सकता है.
(इनपुट – PIB विज्ञप्ति)