हर व्यक्ति को रोजाना मिलेगा 135 लीटर गंगाजल – सीएम
राजगीर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने राजगीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में राजगीर के लिए रविवार को गंगाजल आपूर्ति योजना (Gangajal Supply Scheme) का अनावरण कर शुभारंभ किया. इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना से प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक घर में 135 लीटर प्रतिदिन गंगाजल मिलेगा. खाना बनाना हो, पीना हो, नहाना हो, पूजा करना हो या फिर साफ-सफाई करनी हो या अन्य कामों के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
सीएम नीतीश ने कहा कि राजगीर में इस योजना (Gangajal Apurti Yojna) की शुरुआत हो रही है और कल गया और बोधगया में इसकी शुरुआत होगी. लंबे समय के लिए सोचकर यह सब किया गया है. यह सब दिन रहेगा. इसे मेंटेन रखने का भी काम किया जाएगा. विभाग के लोगों को एक-एक चीज की ट्रेनिंग दी गई है, पानी की जो आपूर्ति हो रही है उसको ठीक ढंग से मेंटेन करके रखेंगे. इसकी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान दिया गया है. जो इसको बना रहे हैं वही सब लोगों को ट्रेनिंग भी देंगे, उनसे हमने अनुरोध किया है.
सीएम ने कहा कि हमने अधिकारियों को बता दिया था कि पानी कहां से लेना है, पहले इस पर बहुत मंथन हुआ था. रास्ते को लेकर भी हमने सुझाव दिया था. एक एलाइनमेंट में सब जगह पानी भेजने की व्यवस्था की गई है. राजगीर में एक जगह पर पानी को स्टोर कर आगे प्यूरिफाई कर भेजा जाएगा. हथीदह से सीधे राजगीर गंगाजल आएगा और फिर यहां से गया, बोधगया और नवादा भेजा जाएगा.
सीएम ने कहा कि इससे बाढ़ की समस्या से भी बहुत हद तक निजात मिलेगी. अगर ज्यादा पानी की आवश्यकता होगी तो उसे भी देखा जाएगा. पटना एवं अन्य शहरों में भी इस योजना को लागू किया जाएगा. यह पानी सब जगह जाएगा. निजी घरों के साथ ही सरकारी जगहों पर भी इसका पानी जाएगा. होटल में, अस्पताल में सब जगह गंगाजल आपूर्ति योजना के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा. चार महीने फ्लड के समय इन चार जगहों पर पानी लाया जाएगा. इसको राजगीर में स्टोर करके रखा जाएगा, जो 12 महीनों तक चलेगा. इससे वाटर लेवल भी ठीक हो जाएगा और लोग जमीन के अंदर से पानी निकालना बंद कर देंगे. इस योजना से सिंचाई वगैरह में भी काफी सुविधा होगी.
इससे पहले सीएम ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजगीर काफी महत्वपूर्ण जगह है. यहां विकास के काफी काम हुये हैं. घोड़ा कटोरा को भी काफी विकसित किया गया है. यहां वाहनों के साथ आना प्रतिबंधित है. इसके लिये टमटम चालकों को ई-रिक्शा दिया गया है ताकि पर्यावरण को नुकसान न हो और पर्यटक यहां आसानी से आ-जा सकें. यहां भगवान बुद्ध की मूर्ति भी हमने लगवा दी है. राजगीर में अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर बनाया गया है. दिल्ली से भी मीटिंग करने लोग यहां आने लगे हैं. नेचर सफारी, जू सफारी का भी यहां निर्माण कराया गया है. पांडु पोखर को भी विकसित किया गया है. नालंदा यूनिवर्सिटी की फिर से स्थापना हमलोगों ने करवायी है. इसे और भी आगे बढ़ाना है. पहले नालंदा यूनिवर्सिटी में दुनिया भर के 20-22 देशों के लोग पढ़ने आते थे. राजगीर में स्पोर्ट्स अकादमी का निर्माण कराया जा रहा है. ज्ञान प्राप्त करने से पहले भगवान बुद्ध वेणुवन में आये थे वेणुवन का विस्तारीकरण और सौंदर्यीकरण कराया गया है. भगवान महावीर से जुड़ी कई चीजें यहां मौजूद हैं. यहां जैन धर्मशाला है, जहां पर बाहर से आकर लोग ठहरते हैं. राजगीर में प्रसिद्ध गर्म पानी का कुंड है. यहां शीतल कुंड गुरुद्वारा भी अच्छे ढंग से बनवा दिया गया है. यहां तीन साल में एक बार मलमास मेला लगता है. ऐसी मान्यता है कि 33 करोड़ देवी-देवता यहां आते हैं.
इसे भी पढ़ें| किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर पहुंचे लालू का बेटी ने पैर छूकर किया स्वागत
मुख्यमंत्री ने कहा कि घरों तक गंगाजल पहुंचने से राजगीर के सभी कुंड भी सुरक्षित रहेंगे. उनका जल संरक्षित रहेगा. राजगीर पौराणिक स्थल है. इसका अंतर्राष्ट्रीय महत्व है. मखदुम साहब को भी यहां ज्ञान की प्राप्ति हुयी. यहां के मखदुम कुंड को भी विकसित किया गया है. यहां का शांति स्तूप पचास साल पहले बना था. हमने सभी धर्मों के स्थलों का विकास किया है. जरासंघ के अखाड़े की देखभाल का काम एएसआई के पास है. हमने कहा है कि इसे हमें दे दीजिये. हम इसका ठीक ढंग से विकास करेंगे लेकिन वे दे नहीं रहे हैं तो हमने सोचा है कि जरासंघ के अखाड़े के बगल में जरासंघ का स्मारक बना देंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना से एक घंटे में राजगीर पहुंचने की योजना हमने बना दी है, उस पर काम चल रहा है. गया से भी एक घंटे में राजगीर पहुंचने की योजना पर काम जारी है आप लोगों से अपील है कि गंगाजल का सदुपयोग कीजियेगा. राजगीर बहुत पौराणिक और ऐतिहासिक जगह है. नई पीढ़ी के लोग भी यहां आएंगे और इसके बारे में जानेंगे- समझेंगे आप लोगों की खुशी देखकर मुझे भी काफी खुशी हो रही है.
(इनपुट-विज्ञप्ति)