ग्रामीण आवास कर्मी दो दिनों का देंगे वेतन

सिवान | ज़िले के 250 आवासकर्मी मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने दो दिन का वेतन देंगे – यह जानकारी ग्रामीण आवास कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने दी.
ग्रामीण विकास विभाग के सचिव को इस आशय का भेजे गए पत्र की प्रतिलिपि सिवान के जिलाधिकारी एवं विकास आयुक्त को भी दी गयी है. पत्र में मार्च महीने के वेतन में से दो दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए जाने का अनुरोध किया गया है.
जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने आज (शुक्रवार) को पत्र भेजे जाने की जानकारी दी. उन्होंने आग्रह किया है कि आवासकर्मियों के दो दिन का वेतन HRMS/BRDS के जरिये सीधे तौर पर काट ली जाय जिससे आपदा की इस घड़ी में आवसकर्मी भी अपना योगदान कर सकें और सरकार के दिशानिर्देशों के तहत अपने दायित्वों का निर्वहन और भी ततपरता के साथ कर सकें. उल्लेखनीय है कि सिवान ज़िले के सभी प्रखंडों में आवसकर्मी नियुक्त हैं जिनमे ग्रामीण आवास सहायक, पर्यवेक्षक, लेखापाल एवं आवासकर्मी शामिल होते हैं. ज़िले में इनकी कुल संख्या 250 है.
(अनुभव सिंहा, वरिष्ठ पत्रकार)