Patnaकाम की खबरफीचर

पटना : राहत केंद्रों पर कुष्ठ रोगियों को सूखा राशन

पटना (TBN रिपोर्ट) | पटना जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को खगौल और फुलवारीशरीफ़ क्षेत्र में कुष्ठ रोगियों के बीच सूखा राशन वितरित किया गया. करीब 39 कुष्ठ रोगियों के बीच इसका वितरण अपर समाहर्ता आपदा मृत्युंजय कुमार ने किया.

इस सूखे राशन में प्रत्येक व्यक्ति को 10 किलो चावल, 5 किलो आटा, 2 किलो दाल, 1 लीटर तेल एवं 1 किलो नमक दिया जाता है. मृत्युंजय कुमार ने बताया कि आपदा राहत विभाग की तरफ से
इन लोगों को दोनों वक्त खाना भी खिलाया जाता है. लोगों ने जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की तथा आभार प्रकट किया.

बताते चलें की पटना जिला प्रशासन द्वारा आपदा राहत केंद्रों पर रहने व भोजन की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. इन केंद्रों पर रोज काफी संख्या में निर्धन /असहाय व्यक्तियों को भोजन खिलाया जाता है तथा आवासित कराया जाता है.

और हां, सभी राहत केंद्रों पर साफ सफाई के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी ख्याल रखा जाता है. पटना डीएम इन आपदा राहत केंद्रों का खुद मॉनिटर करते हैं.