Patnaकाम की खबरफीचर

मॉनसून सत्र को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त किया ने किया ज्ञान भवन का निरीक्षण

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल एवं पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंह ने ज्ञान भवन पहुंच कर वहाँ की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है. इसी बीच अधिकारियों ने यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष, आने जाने वाले लोगों के लिए पास की व्यवस्था सहित कई अन्य बिन्दुओं के तहत अब तक की गई तैयारियों के बारे में जाना.

ज्ञान भवन में 3 अगस्त को बिहार विधान मंडल के दोनों सदनों का सत्र आयोजित है. इस अवसर पर अधिकारियों ने ज्ञान भवन परिसर के भीतर एवं बाहर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त -दुरूस्त रखने का निर्देश दिया. इसके लिए जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती हेतु संयुक्तादेश जारी करने एवं दायित्व निर्धारित कर जवाबदेही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

सत्र की अवधि में ज्ञान भवन में प्रवेश करने वाले अधिकारियों / कर्मियों / पत्रकारों के लिए पास की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं आयुक्त के साथ प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त रिची पांडेय, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक यातायात अमरकेश डी, अपर समाहर्ता राजस्व राजीव श्रीवास्तव , अनुमंडल पदाधिकारी सदर तनय सुल्तानिया सहित कई अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.