Big Newsकाम की खबरफीचर

देवघर से पटना केवल 1 घंटे में, आज से सीधी फ्लाइट

देवघर / पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| अब देवघर से पटना मात्र एक घंटे में पहुंचा जा सकेगा. जी हाँ, देवघर से पटना के लिए सीधी फ्लाइट (Deoghar to Patna flight) सेवा रविवार 26 मार्च से शुरू हो रही है. इतना ही नहीं, देवघर से रांची (Deoghar to Ranchi flight) के लिए भी फ्लाइट सेवा सोमवार 27 मार्च से शुरू हो रही है. यह सेवा इंडिगो (Indigo Airlines) शुरू करने जा रही है.

अब पटना से मात्र एक घंटे के अंदर बाबा बैद्यनाथ (Baba Baidyanath) का दर्शन करने के लिए देवघर पहुंचा जा सकेगा. इस पहले फ्लाइट का किराया शनिवार को करीब तीन हजार के आसपास पहुंच गया. पटना से देवघर फ्लाइट से यात्रा करने में लोग काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

विमान कंपनी के द्वारा यात्रियों को बड़ी सुविधा दी जा रही है. यात्री अब देवघर से पटना और देवघर से रांची महज एक घंटे में पहुंच सकेंगे. रविवार को देवघर से पटना जाने के लिए इंडिगो की पहली फ्लाइट 6E-7944 देवघर एयरपोर्ट से सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरेगी. इसके बाद ये फ्लाइट ठीक एक घंटे बाद 12 बजकर 15 मिनट पर पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट (Jaiprakash Narayan International Airport) पर लैंड करेगी.

फिर यही फ्लाइट पटना से देवघर के लिए दोपहर 12.35 बजे पटना से उड़ान भरेगी जो देवघर दोपहर 1.35 बजे लैंड करेगी. हालांकि, आज टिकट लेने वाले यात्रियों को इस फ्लाइट में यात्रा करने के लिए करीब तीन हजार रुपये चुकाने होंगे.

वहीं, रांची से देवघर जाने के लिए इंगिडो की पहली फ्लाइट 6E-7964 शाम 3.25 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी जो एक घंटे में शाम 4.25 बजे देवघर में लैंड करेगी. फिर देवघर से रांची जाने के लिए इंडिगो की यही फ्लाइट 6E-7965 एयरपोर्ट से शाम 4.45 बजे उड़ान भरेगी. इसके बाद केवल 55 मिनट में शाम 5.40 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंड करेगी.

बताते चलें, इन रूटों पर फ्लाइट का इंतजार यात्रियों को काफी समय से था. देवघर एयरपोर्ट का 12 जुलाई 2022 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया गया था. यह शहर के केंद्र से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.