Big NewsPatnaकाम की खबरकोरोनावायरसफीचर

कोरोना अपडेट: पटना जिले में मिले सर्वाधिक 2566 नए केस

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राज्य में कोरोना संक्रमण की लगातार बढ़ती संख्या के बीच सोमवार 10 जनवरी को थोड़ी कमी आई. हालांकि यह गिरावट इसलिए है क्योंकि इस दौरान पिछले दिन के मुकाबले 45434 कम टेस्ट हुए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा अपडेट के अनुसार को पिछले 24 घंटों में सोमवार को 4737 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. दुखद ये है कि इस दौरान कोविड संक्रमित 5 मरीजों की मौत भी हुई है.

इसके साथ ही बिहार में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 20938 तक पहुंच गई है. विभाग के अनुसार विगत 24 घंटे में कुल 1,51,475 सैम्पल की जांच हुई जबकि पिछले दिन 1,96,909 सैम्पल की जांच हुई थी. यानि 45434 कम टेस्ट हुए. कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत घटकर 95.59 हो गई है. अब राज्य में कोरोना के ऐक्टिव मरीजों की संख्या 20938 हो गई है.

यह भी पढ़ें| ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पाज़िटिव, रहेंगे होम आइसोलेशन में

6 साल का मासूम चढ़ा कोरोना की भेंट

इधर, पिछले 24 घंटों के दौरान जिन पांच कोविड मरीजों की मौत हुई, उनमें पटना एम्स में भर्ती 3 मरीज, आईजीआईएमएस का 1 और पीएमसीएच का 1 मरीज था. पटना एम्स में भर्ती मरने वाले तीनों मरीज पहले से बीमारी से ग्रसित थे और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

वहीं, 6 साल का मासूम पहले से मस्तिष्क की बीमारी से जूझ रहा था, वहीं दूसरे 50 साल के मरीज में ऑपरेशन हुआ था और वे किडनी के बीमारी से भी संक्रमित थे. वहीं, 72 साल के तीसरे संक्रमित कैंसर बीमारी से पहले से जूझ रहे थे और कोविड पॉजिटिव आने के बाद इलाजरत थे.

आईजीआईएमएस में मरने वाले मरीज को एक रोड एक्सीडेंट के बाद भर्ती कराया गया था और बाद में उसमें वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. वहीं, पीएमसीएच एक सामान्य संक्रमित मरीज की मौत हो गई.

पटना जिला फिर टॉप पर

राजधानी पटना में एक बार फिर सबसे ज्यादा 2566 नए मरीज मिले हैं. राज्य के अन्य जिलों में मुजफ्फरपुर में 291 नये संक्रमित पाये गये जबकि अररिया जिले में 41, अरवल जिले में 32, औरंगाबाद जिले में 75, बांका जिले में 22, बेगूसराय जिले में 90, भागलपुर जिले में 120, भोजपुर जिले में 60, बक्सर जिले में 7, दरभंगा जिले में 79, पूर्वी चंपारण जिले में 50, गया में 141, गोपालगंज जिले में 32, जमुई जिले में 59, जहानाबाद जिले में 99, कैमूर में 5, कटिहार में 30, खगड़िया में 12, किशनगंज में 30 नये मरीज मिले हैं.

वहीं लखीसराय जिले में 29, मधेपुरा जिले में 53, मधुबनी जिले में 39, मुंगेर जिले में 57, नालंदा जिले में 133, नवादा जिले में 30, पूर्णिया जिले में 20, रोहतास जिले में 30, सहरसा जिले में 91, समस्तीपुर जिले में 85, सारण जिले में 67 नये मरीज मिले हैं.

शेखपुरा जिले में 7, शिवहर जिले में 6, सीतामढ़ी जिले में 37, सीवान जिले में 38, सुपौल जिले में 36, वैशाली जिले में 50 और पश्चिम चंपारण जिले में 51 नये संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा अन्य राज्य के 31 लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये हैं.