IGIMS में को’रोना वा’यरस टेस्ट शुरू, बना बिहार का दूसरा सेंटर
पटना (TBN रिपोर्ट) | बिहार में को’रोना वा’यरस संक्रमण की जांच के लिए अब एक और सेंटर काम करने लगा है. ये सेंटर है राजधानी पटना स्थित प्रमुख अस्पताल, इंदिरा गांधी आर्युर्विज्ञान संस्थान (IGIMS). गुरुवर 26 मार्च से यहाँ कोरोना वायरस संक्रमण की जांच का काम शुरू हो गया. जैसा की मालूम है, बिहार में अभी तक गुलजारबाग स्थित आरएमआरआई (RMRI) ही एकमात्र संस्थान थी जहां कोरोना वायरस संक्रमण की जांच होती थी.
बताते चलें कि यह सेंटर आज से ही शुरू की जा रही है तथा यहां केवल 12 घंटे में टेस्ट का रिपोर्ट मिल जाएगा. यहां बिहार के सभी 9 मेडिकल कॉलेजों से जांच सैम्पल्स भेजे जाएंगे. ये सैम्प्ल्स पुणे से प्राप्त टेस्ट-किट से किए जाएंगे. इस किट के लिए बिहार सरकार ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से अनुरोध किया था जिसे मंत्रालय ने मान लिया था.