Patnaकाम की खबरकोरोनावायरसफीचर

पटना AIIMS में कोरोना मामले में आ रही कमी, आइसोलेशन वार्ड में मात्र 6 मरीज

पटना (TBN रिपोर्ट) | राज्य में कोविड-19 (कोरोना) के बढ़ते मामले के बीच शुक्रवार को पटना एम्स से एक राहत भरी खबर आई. राजधानी के फुलवारीशरीफ स्थित एम्स में शुक्रवार को मात्र चालीस लोगों का ही स्क्रीनिंग हुआ. इतना ही नहीं, किसी भी मरीज को कोरोना वायरस से संक्रमित होने का संदेह भी नही लगा. शुक्रवार की शाम तक पटना एम्स के आइसोलेशन वार्ड में मात्र 6 मरीजों का इलाज चल रहा था. यह जानकारी पटना एम्स के कोरोना वार्ड के नोडल ऑफिसर डॉ नीरज अग्रवाल द्वारा जारी एक मेडिकल बुलेटिन में दी गयी.