Patnaकाम की खबरकोरोनावायरसफीचर

Corona से पैनिक होने की जरूरत नहीं – मुख्यमंत्री

पटना (TBN रिपोर्ट) | राजधानी में शुक्रवार को 1 अणे मार्ग स्थित ‘नेक संवाद‘ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग किया. इस वीडियो कान्फ्रेंसिंग का मकसद कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण उत्पन्न परिस्थितियों पर विचार विमर्श करना था.
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों, नर्सेज एवं चिकित्सा सेवा से जुड़े स्टाफ की पहल एवं कोरोना वायरस के संक्रमण जैसी स्थितिमें उनके प्रयासों की सराहना की तथा उनका अभिनंदन किया.
नीतीश ने सभी वरिष्ठ चिकित्सकों से भी कोरोना संक्रमण के बारे में विचार-विमर्श कर उनका अभिनंदन किया. उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि आपलोग स्वास्थ्य क्षेत्र के विषेषज्ञ हैं और आप सबका अपना अनुभव है. कोरोना संक्रमण के संबंध में आपके दिये गये सुझाव काफी महत्वपूर्ण हैं. इस पर हमलोग गौर करेंगे. उन्होंने बताया कि उनकी सरकार की तरफ से भी कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिये जरूरी कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना से पूरी मानव जाति प्रभावित हुयी है और हम सब इस महामारी का डट कर मुकाबला कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार भले आवश्यक कदम उठा रही है किंतु इस बीमारी की गंभीरता को देखते हुये प्रत्येक व्यक्ति का भी सचेत रहना नितांत आवश्यक है और इसका सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है. पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है जिसे लोगों को गंभीरता से लेना और इसका पालन करना चाहिए. उन्होंने बिहार के तमाम लोगों से अपील कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही मुहिम में अपना पूरा सहयोग दें. उन्होंने कहा कि जब भी संकट का समय आया है तो हम सब मिलकर उससे बाहर निकले हैं. संकट की इस घड़ी में सरकार सभी लोगों के साथ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि हम सब मिलकर इस चुनौती का सफलतापूर्वक सामना करने में सक्षम होंगे. आप सब लोग अपने घर के अंदर रहें, अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें, इसे सख्ती से पालन करें. लोगों को सभी आवश्यक सामान उपलब्ध होते रहेंगे, पैनिक होने की जरूरत नहीं है.
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पद्मश्री डॉ० एस०एन० आर्या, डब्लूएचओ के डॉ०बी०पी० सुब्रहमण्यम, डॉ० ए०हई, डॉ० सत्येन्द्र नारायण सिंह, डॉ० हेमंत साह, आईजीआईएमएस के निदेशक डॉ०एन०आर०विश्वास, एम्स पटना के निदेशक डॉ०पी०के०सिंह, आरएमआरआई के निदेशक डॉ०प्रदीप कुमार दास, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने भी अपने-अपने विचार/सुझाव रखे.
बैठक में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.