Big NewsPatnaकाम की खबरफीचर

मंगलवार 12 जुलाई को पीएम मोदी का पटना दौरा, जानिए कैसी रहेगी राजधानी की यातायात व्यवस्था

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| मंगलवार 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बिहार भवन शताब्दी स्मृति स्तंभ (Bihar Assembly Centenary Memorial Pillar) के लोकार्पण समारोह में भाग लेने के लिए पटना आ रहे हैं.

पीएम मोदी के पटना आगमन को लेकर राजधानी की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इसके मद्देनजर 12 जुलाई को दिन में 4 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक आर ब्लाक-हार्डिंग रोड समेत 10 मार्गों पर वाहन नहीं चलेंगे.

प्रतिबंध के दौरान वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से गुजरना होगा, जबकि एंबुलेंस, आपातकालीन, शव, विशिष्ट व पासधारक वाहनों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा. अन्य वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी. आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए एसपी ट्रैफिक अनिल कुमार चौधरी की ओर से यातायात पुलिस को कड़े निर्देश दिए गए हैं.

ऐसी रहेगी राजधानी की यातायात व्यवस्था

> मैंगल्स रोड में सप्तमूर्ति गोलंबर से दारोगा राय स्मारक व दारोगा राय स्मारक से मैंगल्स रोड व ईको पार्क की तरफ भी वाहनों का परिचालन नहीं होगा. आईपीएस मेस मोड़ से राजेंद्र चौक की ओर भी वाहन नहीं चलेंगे.

यह भी पढ़ें| पीएम का कल पटना का ऐतिहासिक दौरा, सिर्फ डेढ़ घंटे रहेंगे यहां

> माल रोड में 15 नंबर पुल के नीचे से सचिवालय गेट नंबर 01 की ओर भी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. 15 नंबर पुल के ऊपर से हार्डिंग रोड में भी वाहन नहीं चलेंगे. ये वाहन सीधे पूरब गर्दनीबाग की ओर एवं पश्चिम चितकोहरा व अनिसाबाद की ओर जा सकेंगे.

> आर ब्लॉक आरओबी के ऊपर व नीचे से हार्डिंग रोड की ओर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. आर ब्लॉक आरओबी के ऊपर से गुजरने वाले वाहन वीरचंद पटेल पथ होकर आयकर गोलंबर से बेली रोड पश्चिम जाएंगे, जबकि आर ब्लॉक के नीचे से हार्डिंग रोड की ओर जाने वाले वाहन आर ब्लॉक चौराहा से अटल पथ जा सकेंगे.

> भिखारी ठाकुर पुल के ऊपर से हार्डिंग रोड में वाहनों का परिचलन नहीं होगा. इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन मीठापुर ओबरब्रिज के ऊपर से गर्दनीबाग, मीठापुर सब्जी मंडी की ओर जा सकेंगे. इसी प्रकार मैंगल्स रोड पर भी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. इस मार्ग पर चलने वाले वाहन आर ब्लॉक चौराहा जा सकेंगे.

(इनपुट-न्यूज)