पटना: IIT में CBI की छापेमारी से मचा हड़कंप
पटना (The Bihar Now डेस्क)| आईआईटी पटना (IIT Patna) में चल रहे एक ऑनलाइन कोर्स (online course) में गड़बड़ियों की शिकायतों के बाद सीबीआई ने छापेमारी (CBI Raid) की है. बताया जा रहा है कि कई छात्रों ने इस मामले की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को पत्र और ईमेल के जरिए की थी.
पटना स्थित आईआईटी संस्थान में होली (Holi) के दिन सीबीआई की टीम पहुंची, जिससे पूरे संस्थान में हड़कंप मच गया. शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार, जांच एजेंसी ने करीब चार घंटे तक छानबीन की और कई जरूरी दस्तावेज अपने साथ ले गई.
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने इस दौरान कई महत्वपूर्ण फाइलें और कागजात जब्त किए. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी आईआईटी पटना में चल रहे एक ऑनलाइन कोर्स में कथित अनियमितताओं को लेकर की गई थी. छात्रों का आरोप था कि यह कोर्स नियमों के खिलाफ चलाया जा रहा था और इसकी शिकायत उन्होंने छह महीने पहले प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी थी.
छात्रों की शिकायत के बाद जांच शुरू
शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने इस मामले की जांच शुरू की और अब संस्थान में छापेमारी की गई. हालांकि, इस पर अभी तक आईआईटी प्रशासन या सीबीआई के किसी अधिकारी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ें – पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की शुरुआत जून से होने की संभावना
पहले भी हो चुकी है छापेमारी
इससे पहले बुधवार को भी सीबीआई की टीम ने आईआईटी पटना में छानबीन की थी. उस दौरान करीब आठ घंटे तक जांच चली और फिर जांच एजेंसी कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने साथ ले गई. हालांकि, उस समय भी न तो सीबीआई और न ही आईआईटी प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया था.
ऑनलाइन कोर्स के अलावा अन्य गड़बड़ियों की भी जांच
सूत्रों के अनुसार, आईआईटी पटना में सिर्फ ऑनलाइन कोर्स ही नहीं, बल्कि कंप्यूटर और फर्नीचर की खरीद में भी बड़े घोटाले की आशंका जताई जा रही है. जांच एजेंसी जल्द ही इस मामले में और खुलासे कर सकती है. संभावना है कि सीबीआई जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी और अनियमितताओं से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक होगी.