सुशांत सिंह मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | गुरुवार को सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच के लिये पूरे बिहार में हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत हुई. इसकी शुरुआत श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा राजधानी के केशरी नगर स्थित सुशांत सिंह राजपूत चौक के पास श्री बालाजी विष्णु मंदिर में पिछले 14 दिनों से प्रज्वलित अखंड दीप के समीप हुई.
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष कुमार सुनील सिंह ने कहा कि हमारी मांग सिर्फ बिहार के बेटे सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई से कराने की है. उन्होंने कहा कि आखिर ऐसा क्या कारण है कि मुंबई पुलिस इसे आत्महत्या मानकर चुपचाप बैठ गयी है, इसलिए इसकी सीबीआई जांच होने चाहिये.
सुनील सिंह के आगे कहा कि आखिर वे कौन लोग थे जो सुशांत को इतना परेशान करते थे. अतः इस मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर पूरे बिहार में ये हस्ताक्षर अभियान जारी रहेगा. जहां लॉकडाउन है, वहां लॉकडाउन के बाद अभियान जारी रहेगा.
उन्होंने बताया कि यह हस्ताक्षर ज्ञापन भारत के राष्ट्रपति को समर्पित होगा जिसकी प्रतिलिपि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, महाराष्ट्र सरकार तथा बिहार सरकार को भेजी जाएगी.
हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत का मौके पर क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष डॉ विजय राज सिंह, विश्व सनातन संसद के शैलेश सिंह, आर सी सिंह, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष अनीता सिंह अनु, प्रदेश महामंत्री रणजीत सिंह, प्रदेश सचिव टून्ना सिंह तथा जिला महामंत्री आलोक सिंह उपस्थित थे.