BPSC 70th PT Exam: 12 हजार परीक्षार्थी दोबारा देंगे प्रीलिम्स, विरोध शुरू
पटना (The Bihar Now डेस्क)| पिछले 13 दिसंबर को हुई बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा (BPSC 70th PT Exam) के बारे में यह एक महत्वपूर्ण समाचार है. बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने पटना के कुम्हार में स्थित बापू परीक्षा परिसर (Bapu Pariksha Parisar) केंद्र पर हुई पीटी की परीक्षा को रद्द कर दिया है. आयोग के चेयरमैन रवि मनुभाई परमार (Ravi Manubhai Parmar, BPSC Chairman) ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.
राजधानी पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि इस सेंटर पर परीक्षा देने वाले छात्रों को फिर से परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा. नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी. 18 या 19 तारीख के बाद इस मामले में निर्णय लिया जाएगा और सभी का परिणाम एक साथ जारी किया जाएगा. हालांकि इसको लेकर अब विरोध शुरू हो गया है.
बापू परीक्षा परिसर राज्य का सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र है, जहां 13 दिसंबर को बीपीएससी के 12 हजार उम्मीदवारों ने पीटी परीक्षा में भाग लिया था. लेकिन कुछ छात्रों ने प्रश्न पत्र समय पर न मिलने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. आयोग के चेयरमैन ने बताया कि उपद्रव करने वाले 25 से ज्यादा छात्रों की पहचान की गई है और उनके खिलाफ कार्रवाई पर बीपीएससी विचार कर रहा है. इस पूरे मामले की जांच के लिए दो टीमें काम कर रही हैं.

निर्दोष उम्मीदवारों के लिए फैसला लिया
प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेयरमैन ने कहा कि जो उम्मीदवार निर्दोष हैं या जो हंगामे के कारण परेशान हो गए हैं, उनके लिए आयोग ने यह निर्णय लिया है. संभव है कि बहुत से बच्चों को सही समय नहीं मिल पाया होगा. कुछ उम्मीदवार ऐसे भी हो सकते हैं जिन्होंने परीक्षा में नकल का सहारा लिया होगा. बड़ी संख्या में छात्रों ने ई-मेल के जरिए अपनी समस्याएं आयोग तक पहुंचाई थीं. इन सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
इसे भी पढ़ें – अभ्यर्थी को थप्पड़ मारने के मामले में पटना डीएम के खिलाफ NHRC में शिकायत दर्ज
केवल यहीं हुआ था हंगामा
चेयरमैन ने बताया कि राज्य में 912 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इनमें से 911 केंद्रों पर किसी भी तरह का विवाद नहीं हुआ. बापू परिसर परीक्षा केंद्र पर भी 12,000 में से केवल 300-400 परीक्षार्थी ही हंगामा कर रहे थे. इनमें से 25 से 30 लोगों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ कार्रवाई करने पर विचार किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि हंगामे के दौरान बीपीएससी की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया. बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट लेकर बाहर निकलने की कोशिश की. इस दौरान परीक्षकों से प्रश्न पत्र और उत्तर पत्रक छीन लिए गए. बीपीएससी इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की एजेंसी जांच कर रही है और एसएसपी के नेतृत्व में दो टीम काम कर रही हैं.
री-एग्जाम को लेकर विरोध
इधर, बीपीएससी द्वारा सिर्फ बापू परीक्षा परिसर केंद्र पर री-एग्जाम को लेकर अन्य अभ्यर्थियों ने अपना विरोध जताया है. इसको लेकर आगामी 18 दिसम्बर को गर्दनीबाग में शिक्षा सत्याग्रह का आह्वान किया गया है. इन अभ्यर्थियों का कहना है कि बीपीएससी को केवल एक सेंटर पर नहीं, बल्कि पूरा परीक्षा निरस्त कर दुबारा आयोजित होना चाहिए . उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि अगर एक ही केंद्र का दुबारा पेपर हुआ तो बाकी छात्रों के साथ ये नाइंसाफी होगा. समानता का अर्थ है सभी को सामान न्याय मिले.