Big Newsकाम की खबरकारोबारफीचर

बिहार का फुटवियर उद्योग हुआ ग्लोबल, रूस को सेफ्टी शू और यूरोप को फैशन फुटवियर कर रहा निर्यात

हाजीपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राज्य का हाजीपुर शहर रूसी सेना (Russian army) के लिए सुरक्षा जूते (safety shoes) और यूरोपीय बाजारों (European markets) के लिए फैशन जूते का उत्पादन करके अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक महत्वपूर्ण छाप छोड़ रहा है. स्थानीय कंपनी, कॉम्पिटेंस एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (Competence Exports Private Limited) इस अंतरराष्ट्रीय विस्तार में सबसे आगे है, जो रूसी कंपनियों को उच्च गुणवत्ता वाले सुरक्षा जूते प्रदान करती है.

हाजीपुर से रूसी सेना को खानपान के अलावा, इटली, फ्रांस, स्पेन और यूके सहित प्रमुख यूरोपीय देशों को लक्जरी फैशन जूते भी निर्यात किया जा रहा है. कंपीटेंस एक्सपोर्ट्स की सफलता का श्रेय गुणवत्ता और शिल्प कौशल के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को दिया जाता है, जो सुरक्षा और फैशन फुटवियर दोनों के लिए कड़े अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करता है.

कंपीटेंस एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां महिलाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर काम करती है. साथ ही कंपनी में महिलाओं की संख्या में धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है. यहां अभी कुल 300 कर्मचारियों में से 70 प्रतिशत महिला कर्मचारी हैं.

इस कंपनी ने सबसे पहले अपना कारोबार 2010 में कानपुर से शुरू किया था. फिर 2018 में कंपनी ने हाजीपुर में अपना धंधा शुरू किया. कंपनी के जनरल मैनेजर शिव कुमार रॉय के मुताबिक साल कंपनी का उद्देश्य स्थानीय तौर पर रोजगार उत्पन्न करना हैं.