Big NewsPatnaकाम की खबरखेलकूदफीचर

सीनियर राष्ट्रीय फेडरेशन कप खो-खो चैंपियनशिप की मेजबानी बिहार को मिली

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार के खेल प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें की इस साल सीनियर राष्ट्रीय फेडरेशन कप खो-खो चैंपियनशिप की मेजबानी बिहार को मिली है. यह पहला मौका है जब बिहार सीनियर राष्ट्रीय फेडरेशन कप खो-खो चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा. इसकी जानकारी देते हुए खो-खो एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू ने बताया कि भारतीय खो-खो महासंघ कार्यालय दिल्ली में एग्जीक्यूटिव कमिटी की बैठक के दौरान महासचिव एम.एस त्यागी ने सीनियर खो खो चैंपियनशिप की मेजबानी बिहार को देने की बात पर सहमति प्रदान की.

बैठक में लिए गए ये निर्णय

वहीं बैठक में निर्णय लिया गया कि सीनियर खो खो पुरुष एवं महिला चैंपियनशिप महाराष्ट्र को, जूनियर बालक एवं बालिका खो खो चैंपियनशिप हिमाचल प्रदेश को और सब जूनियर बालक एवं बालिका खो खो चैंपियनशिप दिल्ली या आंध्र प्रदेश में आयोजित किया जायेगा. साथ ही एम. एस. त्यागी ने बताया कि खो-खो प्रीमियर लीग, एशियन एवं वर्ल्ड खो खो चैंपियनशिप का आयोजन कोविड-19 के हालात सुधरने के बाद किया जायेगा.

इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि बैठक में भारतीय खो खो महासंघ के अध्यक्ष सुधांश मित्तल, उपाध्यक्ष रानी तिवारी ने बैठक शुरू की और आगे की करवाई महासचिव एम एस त्यागी को सौंपी. इसके बाद उन्होंने बहुत दुख के साथ जानकारी दी कि खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बनाये जाने वाले 2011 के नियमों के तहत भारतीय खो खो महासंघ के चेयरमैन और भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने खो खो खेल के बेहतरी के लिए मंत्रालय के नियमों को माना. इसके साथ ही खो खो खेल व खिलाड़ियों के विकास हेतु अपनी स्वेच्छा से भारतीय खो खो महासंघ के चेयरमैन का पद को छोड़ा. उन्होंने कहा मै सदा खो खो खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिए हमेशा उपलब्ध एवं प्रयासरत रहूंगा.