चार साल में बिहार में होंगे अमेरिका जैसे हाइवे – नितिन गडकरी
गया (The Bihar Now डेस्क)| बिहार की तस्वीर अगले चार साल में बदलने वाली है. यहां अमेरिका जैसे हाइवे बनाए जाएंगे. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री (Union Road Transport Minister) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने गया (Gaya) में यह यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 2029 तक बिहार का राष्ट्रीय हाइवे नेटवर्क अमेरिका के स्तर पर पहुंच जाएगा. गडकरी गुरुवार को बोधगया (Bodh Gaya) में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highway Authority of India) के तहत 3700 करोड़ रुपये की लागत वाली 6 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट से झारखंड (Jharkhand) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीच माल ढुलाई आसान होगा जिससे बिहार में व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. नवादा (Nawada), गया और जहानाबाद (Jehanabad) के निवासियों को जाम से राहत मिलेगी. झारखंड का पटना (Patna), नालंदा (Nalanda) और नवादा जिलों से संपर्क सुधरेगा. कृषि उत्पादों को बड़े बाजारों तक पहुंचाना आसान होगा, जिससे नए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे.
उन्होंने बख्तियारपुर-रजौली राष्ट्रीय राजमार्ग (Bakhtiyarpur-Rajauli National Highway) पर हसनपुर से बख्तियारपुर तक 4 लेन सड़क का उद्घाटन किया, जिसकी कुल लंबाई 51 किलोमीटर है और इसकी लागत 3,460 करोड़ रुपये है. इसके अलावा उन्होंने नालंदा जिले के देवीसराय और बड़ी मठ में 13 करोड़ रुपये की लागत से बने पुलिया और छोटे पुल सहित 3 अन्य स्थानों का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर गडकरी ने 257 करोड़ रुपये की लागत से रजौली से हरदिया तक 7 किलोमीटर लंबी 4 लेन सड़क, 174 करोड़ रुपये की लागत से वारिसलीगंज-नवादा रेलवे स्टेशन पर आरओबी, 163 करोड़ रुपये की लागत से चाकंद-गया-दोमुहान 4 लेन सड़क चौड़ीकरण 19 किलोमीटर और 100 करोड़ रुपये की लागत से जहानाबाद-गोल बगीचा 4 लेन सड़क चौड़ीकरण 15 किलोमीटर का शिलान्यास किया.
पटना में ट्रैफिक जाम से राहत पाने के लिए एलिवेटेड रोड
पटना में ट्रैफिक जाम से राहत पाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर 1000 करोड़ रुपए की लागत से 9 किमी लंबी अनिसाबाद से एम्स तक की एलिवेटेड रोड बनाने की योजना बनाई गई है.
इथेनॉल उद्योग से होगा बिहार का विकास
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बताया कि बिहार में मकई से इथेनॉल बनाने का उद्योग की बहुत संभावनाएं है, जिससे राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है. उन्होंने कहा कि बिहार और पूरे देश की प्राथमिकता यह है कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी के जरिए गरीबों के जीवन में सुधार लाया जाए. रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में विकास को तेज करना होगा.
उन्होंने आगे कहा कि देश की समृद्धि गांवों की समृद्धि पर निर्भर करती है. इसके लिए कृषि, बागवानी, डेयरी, और मत्स्य पालन का तकनीकी विकास आवश्यक है.
दुनिया में शांति लाने के लिए बुद्ध के संदेशों की जरूरत
नितिन गडकरी ने बोधगया के महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में मगध विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार गौतम बुद्ध की भूमि है. उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में शांति लाने के लिए बुद्ध के संदेशों की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि शिक्षा का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति को ज्ञान और संस्कार देना है. सही शिक्षा, अच्छा माहौल और योग्य शिक्षकों के मार्गदर्शन से कोई भी व्यक्ति अच्छा नागरिक बन सकता है. भारत के पास दुनिया की सबसे प्रतिभाशाली युवा शक्ति है. उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है, हमारे युवा मूल्य आधारित जीवन जीकर और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी का उपयोग करके भारत को आत्मनिर्भर और विश्वगुरु बनाएंगे.
इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, मंत्री प्रेम कुमार, श्रवण कुमार, नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार, सांसद विवेक ठाकूर, पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह तथा अधिकारी और गणमान्य और सांसद डॉ रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहे.
बोधगया आध्यात्मिकता का एक महत्वपूर्ण केंद्र है और यह बिहार की सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है. आज जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया, वे इस आध्यात्मिक स्थल के विकास में तेजी लाएंगी. आज शुरू की गई परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग 20 के बख्तियारपुर-राजौली खंड और राजौली से हल्दिया के मार्ग के चौड़ीकरण से झारखंड और बिहार के बीच बेहतर कनेक्टिविटी होगी, जिससे नवादा जिले को भी लाभ मिलेगा.
इसके अलावा, कई अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया गया, जिनमें सीआरआईएफ के तहत विकसित परियोजनाएं शामिल हैं. जहानाबाद में मुथेर से गोल बगीचा मार्ग के चौड़ीकरण से शहर के भीतर यातायात सुगम होगा. चाकंद से गया शहर और दोमुंहान के सड़क चौड़ीकरण से पटना और बोधगया के बीच यात्रा आसान हो जाएगी. नवादा में राज्य मार्ग 8 पर आरओबी, नालंदा में मेजर ब्रिज और पूलियों के निर्माण से आवाजाही में सुविधा होगी.