Bihar Land Survey: सर्वे का काम 3 महीनों के लिए रोका गया, मंत्री ने कहा सर्वे पूरा होकर रहेगा
पटना (The Bihar Now डेस्क)I बिहार में जमीन सर्वे की प्रक्रिया (Land survey process in Bihar) जारी रहेगी. यह बात राजस्व एवं भूमि सुधार (Revenue and Land Reforms Department) मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल (Dr. Dilip Kumar Jaiswal) ने रविवार को राजधानी पटना में कही. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला भी बोला. हालांकि, फिलहाल, सर्वे का काम तीन महीनों के लिए रोका गया है ताकि इस अवधि में लोग अपने कागजात और अन्य जरूरी चीजें उपलब्ध करा दें.
उन्होंने कहा कि विपक्ष की डरपोकियों के कारण सर्वे का काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है, जो कि 114 सालों से अटका हुआ है. मंत्री ने कहा कि 62 प्रतिशत लोगों के पास कागजात हैं, 38 प्रतिशत लोगों को जरूरत है. सर्वे हो जाने के बाद बिहार के अंदर जमीन का भविष्य तय हो जाएगा.
उन्होंने कांग्रेस और राजद की सरकारों को निकम्मा बताते हुए कहा कि उनकी वजह से भी सर्वे नहीं हो पाया. अब जब नीतीश कुमार की सरकार इसे करवा रही है, तो विपक्ष को परेशानी हो रही है.
3 महीने का दिया गया समय
डॉ. जायसवाल ने बताया कि जब जमीन का सर्वे शुरू हुआ, तब 10-15 फीसदी लोगों के पास जमीन के कागजात नहीं थे या उन्हें कागजात प्राप्त करने में मुश्किलें आ रही थी. इन लोगों की समस्याओं का ध्यान रखते हुए 3 महीने का समय लोगों को दिया गया है, ताकि वे अपनी जमीन के कागजात समेत अन्य जरूरी चीजें जमा कर लें. इस समय के दौरान लोग अपने कागजात और अन्य जरूरी चीजें जमा कर सकते हैं. तीन महीने बाद वे रैयतों और जन प्रतिनिधियों के साथ मिलकर फीडबैक लेंगे.
अपने दस्तावेज पुख्ता करवा लेने चाहिए
उन्होंने आश्वासन दिया कि जमीन का सर्वे जारी रहेगा और यह पूरा होकर रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि जिनके बच्चे दूसरे शहरों में रहते हैं, उनके अभिभावकों को अपने दस्तावेज पुख्ता करवा लेने चाहिए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या न आए. हालांकि इस काम में कुछ कठिनाइयाँ आ रही हैं, लेकिन इसके पूरा होने से आने वाले समय में लोगों के लिए यह बहुत फायदेमंद साबित होगा.