Big NewsPatnaकाम की खबरफीचर

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद बिहार सरकार की अपील

पटना (The Bihar Now डेस्क)| नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर हुए हादसे के बाद, बिहार सरकार (Bihar Government) ने आम लोगों से अपील की है कि वे फिलहाल कुछ दिनों तक महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) यात्रा का कार्यक्रम स्थगित करें. सरकार ने कहा है कि आने वाले दिनों में जब भीड़ कम होगी, तब यात्रा का कार्यक्रम बनाएं.

बिहार के मुख्य सचिव (Chief Secretary) अमृत लाल मीणा (Amrit Lal Meena, IAS) ने बताया कि राज्य के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर कुम्भ जाने वाले यात्रियों की अत्यधिक भीड़ हो रही है. पटना (Patna) सहित अन्य शहरों से गुजरने वाली ट्रेनों में भी भारी भीड़ देखी जा रही है. इससे स्टेशन पर अफरा-तफरी की स्थिति बन रही है.

पटना जंक्शन पर भारी भीड़

पटना जंक्शन पर महाकुंभ जाने के लिए यात्रियों का जनसैलाब उमड़ रहा है. शनिवार और रविवार को स्टेशन पर पैर रखने तक की जगह नहीं है. इस दौरान, कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों के बावजूद, कन्फर्म टिकट वाले यात्री भी स्टेशन पर छूट रहे हैं. हजारों यात्री एक ही बोगी में चढ़ने के लिए टूट पड़ रहे हैं, जिससे यात्रा में सांसत की स्थिति बन गई है.

शनिवार को, पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार और पांच पर भारी भीड़ देखी गई. शाम सात बजे तक हालत यह हो गई कि फुटओवर ब्रिज से भीड़ देख कर कुछ लोग वापस अपने घरों के लिए लौटने लगे.

कुंभ स्पेशल ट्रेनों की स्थिति

शाम सात बजे से लेकर साढ़े सात बजे के बीच दो कुंभ स्पेशल ट्रेनें (Kumbh Special Train) पहुंचीं, लेकिन दोनों ट्रेनों की बोगियों में ठसाठस भीड़ थी और दरवाजे अंदर से बंद थे. यात्रियों ने ट्रेन के दरवाजे पीटना शुरू कर दिया, और कुछ यात्री बोगी पर मुक्के भी चला रहे थे. साढ़े सात बजे की कुंभ स्पेशल ट्रेन में स्थिति यह थी कि बोगी की क्षमता से आठ गुना अधिक लोग सवार थे. कुछ यात्री कोच के दरवाजे पर लटके रहे, लेकिन ट्रेन में नहीं चढ़ सके.

अतिरिक्त सुरक्षा और यात्रियों की मशक्कत

भीड़ को देखते हुए, पटना जंक्शन (Patna Junction) पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. माइकिंग और सीटी के माध्यम से यात्रियों को व्यवस्थित किया गया. इसके लिए आरपीएफ को भी कड़ी मेहनत करनी पड़ी. वहीं, राजेन्द्रनगर टर्मिनल से छठे दिन एक ट्रेन देरी से पहुंची. उस ट्रेन में भी यात्रियों में मारामारी रही. पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर आरपीएफ और यात्रियों के बीच नोकझोंक भी हुई.

राज्य सरकार ने जनता से अपील की है कि वे कुछ दिनों तक महाकुंभ यात्रा का कार्यक्रम स्थगित करें ताकि स्थिति नियंत्रण में आए और यात्रियों को सुरक्षित यात्रा की सुविधा मिल सके.

विज्ञापन