रक्षाबंधन को लेकर राज्य के सरकारी स्कूल 31 अगस्त को रहेंगे बंद, अधिसूचना जारी
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2023) को लेकर राज्य के सरकार स्कूल 31 अगस्त को बंद रहेंगे. पहले यह छुट्टी 30 अगस्त के लिए घोषित था. लेकिन रक्षाबंधन 31 अगस्त को पड़ रहा है. इस कारण माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने सरकार से छुट्टी की तारीख को बदलने का अनुरोध किया, जिसपर सरकार ने 31 अगस्त को अवकाश की घोषणा को लेकर अधिसूचना जारी कर दी.
अब राज्य के सरकारी स्कूलों में रक्षाबंधन की छुट्टी अब 30 अगस्त के स्थान पर 31 अगस्त को होगी. शिक्षा विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. बिहार माध्यमिक शिक्षा कार्यालय बुधवार पटना की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है. राजकीय राजकीयकृत, परियोजना, उत्क्रमित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पहले से अवकाश तालिका में 30 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया था.
31 अगस्त को अवकाश घोषित
माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आर पी सिंह द्वारा 30 अगस्त के स्थान पर 31 अगस्त को अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया गया था. इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से 30 अगस्त के स्थान पर 31 अगस्त को अवकाश घोषित करने का फैसला लिया गया है. असल में पहले 30 अगस्त को ही रक्षाबंधन तय था लेकिन रक्षाबंधन अब 31 अगस्त को हो रहा है. इसी आलोक में अवकाश की तिथि में संशोधन किया गया है.
कब है रक्षाबंधन 2023
इस बार रक्षाबंधन को लेकर शंका की स्थिति बनी हुई है. लोग आपस में बात कर रहे हैं कि इस साल रक्षाबंधन कब है? विद्वानों के मुताबिक 30 अगस्त्त को पूर्णिमा 10:12 मिनट से शुरू होकर 31 अगस्त को 7:45 तक रहेगा. 30 तारीख को जैसे ही पूर्णिमा 10:12 मिनट से शुरू होती है. उसी समय भद्रा तिथि चढ़ रही है. भद्रा तिथि को अशुभ योग माना जाता है. भद्रा यमराज का प्रतीक माना जाता है. इसलिए भद्रा तिथि में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है.
भद्रा में नहीं बांधी जाती राखी
30 अगस्त को 10:12 मिनट से भद्रा तिथि शुरू होती है जो रात्रि 8:58 मिनट तक रहेगी. 30 अगस्त को पूर्णिमा पर दिन भर भद्रा का प्रकोप रहेगा. इसलिए 30 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मनाया जाएगा. पंडित ब्रजेश पाण्डे ने ‘दी बिहार नाउ’ से कहा कि ऐसे में जो लोग 30 अगस्त को राखी बांधना चाहते हैं तो भद्रा समाप्ति के बाद रात्रि 9:00 बजे से बांध सकते हैं.
(इनपुट-न्यूज)