Big Newsकाम की खबरफीचर

बिहार: तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामले, नए वर्ष पर सभी पार्क और उद्यान रहेंगे बंद

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| नए साल के आगमन के मौके पर पार्कों और उद्यानों में मस्ती मनाने वालों के लिए झटके वाली खबर है. अब सभी पार्क व उद्यान नए वर्ष की पहले 31 दिसम्बर, 1 जनवरी व 2 जनवरी तक बिल्कुल बंद (All parks will remain completely closed on 31st December till 2nd January) रहेंगे. अब जिन्होंने नए साल पर पार्कों और उद्यानों के एंट्री के लिए अड्वान्स बुकिंग कराई है, उन्हें काफी मायूस होना पड़ेगा.

राज्य में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण की स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए मंगलवार को आपदा प्रबंधन समूह (Disaster Management Group) की बैठक हुई. इसमें एक निर्णय लिया गया जिसके अनुसार 31 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ एकत्रित होने की संभावना के देखते हुए राज्य के सभी पार्कों और उद्यानों को बंद रखने के संबंध में आदेश जारी किया है.

बता दे, देश भर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ऑमिक्रॉन (Omicron variant) के खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी है. इसी कड़ी में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए सरकार और स्वास्थ्य विभाग अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है. कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू समेत अन्य प्रतिबंध लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें| मांझीजी को अब आराम करके राम-राम जपना चाहिए, तभी होगा बेड़ा पार – नीरज सिंह बबलू

इसी क्रम में बिहार सरकार ने कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए सख्ती बढ़ाने का फैसला लिया है. बिहार सरकार के गृह विभाग ने नए साल में चिड़ियाघर समेत राज्य के सभी पार्कों और उद्यानों को बंद रखने के संबंध में आदेश जारी किया है. साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल को सख्ती पालन करने की भी बात कही गई है.

जारी आदेश में हैं ये बातें

मंगलवार को गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है – “राज्य में कोरोना महामारी के संक्रमण की स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए ये निर्णय लिया गया है कि राज्य के सभी पार्क और उद्यान (जैविक उद्यान सहित) 31 दिसंबर, 2021 से दो जनवरी, 2022 तक पूरी तरह से बंद रहेंगे. इसके अलावा सभी प्रकार के सामाजिक/राजनीतिक/मनोरंजन/खेल-कूद/शैक्षणिक/सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों/कार्यक्रमों में उपस्थित व्यक्तियों द्वारा मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादि कोविड अनुकूल व्यवहार और अद्यतन मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का अनिवार्य रूप से अनुपालन कर जरूरी होगा. ये सुनिश्चित कराने का दायित्व आयोजन/कार्यक्रम के प्रबंधक का होगा”.

बहुत तेजी से बढ़ रहे नए केस

बताते चलें, राज्य में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में रोज इजाफा हो रहा है. सोमवार को जहां 26 नए केस मिले थे, वहीं मंगलवार को नए संक्रमितों की संख्या 47 पहुंच गई. सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक्टिव मरीजों की संख्या 116 थी जो मंगलवार को 155 हो गई.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कुल 1,73,962 सैम्पल की जांच हुई है और रिकवरी प्रतिशत 98.32 है. जबकि पिछले 24 घंटों में 7 मरीजों के ठीक होने की पुष्टि की गई है. अच्छी बात यह रही कि आज कोरोना से संक्रमित किसी की जान नहीं गई.