Big NewsPatnaकाम की खबरकोरोनावायरसफीचरस्वास्थ्य

बिहार: कोरोना अपडेट, आंकड़ा हुआ 50000 के पार

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार के लोग कोरोना और बाढ़ दोनों से परेशान है. अब इसी बीच बिहार में करोना को लेकर सबसे बड़ी अपडेट सामने आई है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 50 हजार पार कर गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक आज बिहार में 2986 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन मरीजों के साथ ही बिहार में संक्रमितों की संख्या 50987 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज किये गए ताज़ा अपडेट के मुताबिक बिहार में 2986 और कोरोना मरीज के मिलने की पुष्टि हुई है. आज मिले मरीज में सबसे अधिक राजधानी पटना के हैं. पटना में कुल 535 नये मरीज मिले हैं. वहीं सारण में 85, बेगूसराय में 71, मुजफ्फरपुर में 125, कटिहार में 59 ,नवादा में 43, रोहतास में 156 कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले है. आज के लिस्ट के अनुसार कई जिलों में आज मरीजों की संख्या में बढ़ोत्री हुई है.