कोरोना अपडेट: बिहार में आंकड़ा हुआ 64732, आज 2701 नए मरीज मिले
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में कोरोना के मरीजों में काफी ज्यादा उछाल देखने को मिला है. प्रदेश में हर दिन लगातार हजारों की संख्या में कोरोना पॉजिटिव के नये मरीज मिल रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने आज का कोरोना अपडेट जारी कर दिया है. ताज़ा अपडेट में बिहार में कोरोना के आज कुल 2701 नए मरीज़ों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 64732 हो गया है.
ज़िलों के आंकड़े
बता दें की ताजा आंकड़ों के अनुसार राजधानी पटना में आज कुल 478 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. वहीं, कटिहार में 196, सारण में 164, वैशाली में 104, पूर्वी चंपारण में 103 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. मधुबनी में करोड़ों के 90, मुजफ्फरपुर में 90, समस्तीपुर में 72, भागलपुर में 99, भोजपुर में 90, मुंगेर में 64, नालंदा में 76, रोहतास में 66, पूर्णिया में 65, सुपौल में 63, पश्चिम चंपारण में 52, सिवान में 48, सीतामढ़ी में 40, शेखपुरा में 38, सहरसा में 35, मधेपुरा में 35, किशनगंज में 35, खगड़िया में 23, जहानाबाद में 85, गोपालगंज में 30, जमुई में 29, दरभंगा में 49, बक्सर में 41, बेगूसराय में 84, औरंगाबाद में 42, अररिया में 33, अरवल में 28 मरीज मिले हैं।