Big NewsEducationकाम की खबरफीचर

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट निकला

82.9 प्रतिशत छात्र पास
पूर्णिया का शिवांकर स्टेट टॉपर
समस्तीपुर का आदर्श सेकेंड टॉपर

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2024 का रिजल्ट बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bsebresult.biharboardonline.com पर देख सकते हैं.

इस बार बोर्ड एग्जाम की टॉपर का नाम शिवांकर कुमार है. इन्होंने पूर्णिया जिला के स्कूल में अपनी पढाई पूरी की है. इन्हें 489मार्क्स हासिल हुआ है. इसके बाद सेकंड टॉपर आदर्श कुमार समस्तीपुर के हैं इन्हें 488 अंक हासिल हुआ है. थर्ड टॉपर आदित्य कुमार सिमुलतला विद्यालय के स्टूडेंट है इन्हें 486 अंक हासिल हुआ है. थर्ड टॉपर में कुल चार स्टूडेंट शामिल है. इस बार सुबह के अंदर टॉप टेन में 51 स्टूडेंट ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है.

दरअसल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शनिवार, 30 मार्च को जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार परीक्षार्थी अपना परिणाम रिजल्ट पोर्टल अन्य आधिकारिक वेबसाइट, bsebmtric.org पर देख सकेंगे. हालांकि, कई बार वेबसाइट या रिजल्ट लिंक तकनीकी समस्याओं के चलते काम नहीं करती है. ऐसे स्थिति में छात्र-छात्राओं को परिणाम देखने के लिए कुछ समय के बाद फिर से प्रयास करना चाहिए.

वहीं, इस बार मैट्रिक एग्जाम में 16,64,252 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 8,58,785 छात्राएँ एवं 8,05,467 छात्र थे. इस परीक्षा में छात्रों की तुलना में छात्राएँ अधिक संख्या में सम्मिलित हुईं, जो राज्य सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लागू की गयी विभिन्न योजनाओं की सफलता का परिचायक है.

इस बार की परीक्षा में 4,52,302 विद्यार्थी (छात्र- 2,52,846 एवं छात्राएं- 1,99,456) प्रथम श्रेणी में, 5,24,965 विद्यार्थी (छात्र- 2,52,121 एवं छात्राएं- 2,72,844) द्वितीय श्रेणी में तथा 3,80,732 विद्यार्थी (छात्र- 1,66,093 एवं छात्राएं- 2,14,639) तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. इस परीक्षा में 21,843 विद्यार्थी पास श्रेणी में हैं. इस प्रकार, इस परीक्षा में कुल 13,79,842 विद्यार्थी (छात्र- 6,80,293 एवं छात्राएं 6,99,549) उत्तीर्ण हुए हैं. उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 82.91% है.

मालूम हो कि, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए मैट्रिक परीक्षाओं का आयोजन फरवरी 2024 माह के दौरान विभिन्न निर्धारित तिथि पर किया गया था. इसके बाद परीक्षा में सम्मिलित हुए 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं की उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद नतीजों की घोषणा की जा रही है.

मैट्रिक के छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए राशि और इनाम दिया जाता है. अलग-अलग डिवीजन में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स के लिए अलग प्राइज मनी निर्धारित की जाती है.

इस बार जो छात्र मैट्रिक परीक्षा में टॉप किए हैं, उन्हें बोर्ड के तरफ से एक एक लाख रुपये की राशि दी जाने की चर्चा है. इसके साथ ही लैपटॉप और ई-बुक रीडर का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा सकता है और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार के रूप में दिया जा सकता है.

(इनपुट – न्यूज)