Big NewsEducationकाम की खबर

बिहार बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 (Bihar Board 12th Result 2022) का परिणाम जारी कर लगभग 13 लाख छात्रों का इंतजार खत्म कर दिया है. बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम आज दोपहर 3 बजे घोषित किए गए.

इस बार साइंस में 83.7 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस बार विज्ञान विषय में सौरभ कुमार और अर्जुन कुमार ने संयुक्त रूप से जीत हासिल की है. सौरभ कुमार और अर्जुन दोनों ने साइंस में टॉप किया है, जबकि राज रंजन दूसरे स्थान पर रहे हैं.

कला संकाय में गोपालगंज जिले के संगम राज ने टॉप किया है. कटिहार की श्रेया कुमारी ने दूसरा स्थान और मधेपुरा जिले की ऋतिका रत्ना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.

वाणिज्य संकाय में पटना के अंकित कुमार गुप्ता (94.60%) टॉपर बने हैं. नवादा के विनीत सिन्हा को दूसरा स्थान और पटना के पीयूष कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. विज्ञान संकाय में नवादा के सौरभ कुमार (94.4%) ने टॉप किया है. औरंगाबाद के अर्जुन कुमार ने दूसरा और पूर्वी चंपारण के राज रंजन (94.2%) को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है.

विज्ञान संकाय का परीक्षाफल : इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के विज्ञान संकाय में कुल 5,67,473 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 3,80,065 छात्र तथा 1,87.408 छात्राएं थीं. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के विज्ञान संकाय में कुल 2,65,218 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 1,82,919 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 4,764 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. इस प्रकार, विज्ञान संकाय में कुल 4,52,901 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 79.81 प्रतिशत है.

वाणिज्य संकाय का परीक्षाफल : इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 के वाणिज्य संकाय में कुल 60,637 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 39,995 छात्र तथा 20,642 छात्राएं थीं.

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 के वाणिज्य संकाय में कुल 31,353 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 19,035 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 4.417 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. इस प्रकार वाणिज्य संकाय में कुल 54,805 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 90.38 प्रतिशत है.

परीक्षाफल जारी करते हुए शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Vijay Chaudhary, Education Minister, Bihar) ने कहा कि बिहार बोर्ड ने इतिहास बनाते हुए परीक्षा समाप्त होने के मात्र 29 दिनों के भीतर रिजल्ट जारी किये हैं. पूरे देश में बिहार बोर्ड ने सबसे पहले परीक्षाफल जारी किया है. यह लगातार चौथा साल है जब बिहार बोर्ड ने सबसे पहले परीक्षा परिणाम देने का रिकॉर्ड बनाया है. शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर की मौजूदगी में प्रेसवार्ता में राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इंटरमीडिएट के नतीजे जारी किया.

उन्होंने बताया कि इस साल 80.15 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. कला संकाय में कुल 79.53 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं. वाणिज्य संकाय में 90.38 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे, जबकि विज्ञान में 83.7 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे. लड़कों की तुलना में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है.

इंटर 2022 का रिजल्ट कहां देख सकते हैं –

biharboardonline.bihar.gov.in

secondary.biharboardonline.com

results.biharboardonline.com

12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें (बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट 2022 कैसे चेक करें) –

सबसे पहले आपको सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
इसके बाद बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
व्यक्तिगत विवरण दर्ज करने के बाद सबमिट करें.
इसके बाद परिणाम आपके सामने होगा.
परिणाम की एक प्रति डाउनलोड करें और इसे अपने पास रखें.

कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते असंतुष्ट

बीएसईबी परिणाम 2022 की घोषणा के बाद कई छात्र अपने स्कोर से असंतुष्ट हो सकते हैं. ऐसे छात्र बिहार बोर्ड कक्षा 12 के परिणाम 2022 की स्क्रूटनी या रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. वे अपनी मूल्यांकन की गई उत्तर पुस्तिकाओं की एक फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. जो छात्र विज्ञान के किसी भी विषय में अर्हक अंक प्राप्त करने में असमर्थ हैं, वे कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. 12वीं पास छात्र कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

(इनपुट-एजेंसी)