Bihar Board 12th Topper 2025: प्रिया ने साइंस, अंकिता ने आर्ट्स और रोशनी ने कॉमर्स में किया टॉप, देखें लिस्ट
पटना (The Bihar Now डेस्क)| बिहार बोर्ड ने 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी), पटना के मुख्य कार्यालय में मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इस साल की इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणामों की जानकारी दी.
मंगलवार 25 मार्च 2025 को बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 12वीं के नतीजे, यानी BSEB इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025, घोषित कर दिए हैं. जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब अपने रोल नंबर और जन्म तारीख की मदद से बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं.
इस बार के बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी है. विज्ञान स्ट्रीम में प्रिया जायसवाल ने 500 में से 484 अंक हासिल करके पूरे बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं, कला स्ट्रीम में अंकिता कुमारी ने सबसे ज्यादा अंक लाकर टॉप किया, और वाणिज्य स्ट्रीम में रौशनी कुमारी ने पहली पोजीशन हासिल की.

परीक्षा के परिणामों की बात करें तो कला स्ट्रीम में 82.7 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. वाणिज्य स्ट्रीम में 94.77 प्रतिशत छात्रों ने सफलता पाई, जबकि विज्ञान स्ट्रीम में 89.66 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की. कला स्ट्रीम में अंकिता कुमारी और शाकिब शाह ने 473 अंक (94.6 प्रतिशत) लेकर टॉप किया. विज्ञान स्ट्रीम में प्रिया जायसवाल ने 484 अंक (96.8 प्रतिशत) के साथ पहला स्थान हासिल किया, और वाणिज्य स्ट्रीम में रौशनी कुमारी ने 475 अंक (95 प्रतिशत) प्राप्त करके टॉपर बनीं.

बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे 2025 की घोषणा मंगलवार को दोपहर 1:15 बजे हुई. यह घोषणा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ भी वहां मौजूद थे. इस साल 2025 में बिहार बोर्ड 12वीं का कुल पास प्रतिशत 86.56 रहा है. पिछले सालों की बात करें तो 2024 में यह 87.21 प्रतिशत था, और 2023 में 83.73 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.

कैसे चेक करें बिहार बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट 2025
> रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
> इसके होम पेज पर आपको 10वीं/12वीं वीं एग्जाम रिजल्ट का लिंक दिखेगा.
> इस लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर यहां सब्मिट करें.
> इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
> रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट जरूर लें.
कहाँ चेक करें बिहार बोर्ड 10वीं/ 12वीं का रिजल्ट 2025
स्टूडेंट अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर पाएंगे, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है.
> बोर्ड का नाम: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन बिहार
> परीक्षा का नाम: मैट्रिक (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं)
> आधिकारिक वेबसाइट: onlinebseb.in, biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com
> रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट: onlinebseb.in, biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com, seniorsecondary.biharboardonline.com, results.biharboardonline.com