काम की खबरकोरोनावायरसफीचर

कोरोना का खतरा दूसरे चरण में – आईसीएमआर

नई दिल्ली(TBN रिपोर्ट)| भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने चेतावनी दी है कि देश में कोरोना वायरस का खतरा दूसरे चरण में पहुंच चुका है. अगर इस पर जल्द नियंत्रण नहीं पाया गया तो यह खतरा तीसरी स्टेज पर भी पहुंच सकता है. संक्रमण के आगे नहीं फैलने या इसे कम से कम करने के लिए सरकार के पास 30 दिन का ही वक्त है. इस समय सीमा के अंदर सरकार कोरोना वायरस का संक्रमण सामुदायिक स्तर पर फैलने से रोक सकती है. इसके लिए सरकार को तत्परता दिखानी होगी. तीसरा चरण शुरू हुआ तो यह सामुदायिक स्तर पर फैलने लगेगा. इसके बाद चौथा चरण आएगा जब बीमारी महामारी का रूप ले लेती है. उस स्थिति में स्पष्ट नहीं होता कि वायरस का फैलाव कब और कहां रुकेगा. इस वक्त चीन और इटली छठे चरण में है.