Big NewsPatnaकाम की खबरफीचर

बानसवाडि-पटना-बानसवाडि एक्सप्रेस 12 जून से सर एम.विश्वेश्वरैया टर्मिनल, बेंगलुरू से खुलेगी

हाजीपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| गाड़ी संख्या 22354/22353 बानसवाडि-पटना-बानसवाडि एक्सप्रेस का टर्मिनल परिवर्तन करते हुए सर एम.विश्वेश्वरैया टर्मिनल, बेगलुरू किया जा रहा है. इस आशय की सूचना पूर्व मध्य रेल (East Central Rail, Hajipur) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी है.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, 12 जून से गाड़ी संख्या 22354 बानसवाडि-पटना एक्सप्रेस बानसवाडि के बजाए सर एम.विश्वेश्वरैया टर्मिनल, बेगलुरू से खुलेगी और वहीं16 जून से पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22353 पटना-बानसवाडि एक्सप्रेस बानसवाडि के बजाए सर एम.विश्वेश्वरैया टर्मिनल, बेगलुरू को जायेगी.

जबकि 12 जून से गाड़ी संख्या 22354 सर एम.विश्वेश्वरैया टर्मिनल, बेगलुरू-पटना एक्सप्रेस सर एम.विश्वेश्वरैया टर्मिनल, बेगलुरू से 13.50 बजे खुलकर 14.04 बजे कृष्णराजपुरम पहुंचेगी और वहां से यह आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

16 जून से पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22353 पटना-सर एम.विश्वेश्वरैया टर्मिनल, बेगलुरू एक्सप्रेस 16.24 बजे कृष्णराजपुरम रूकते हुए 17.10 बजे सर एम.विश्वेश्वरैया टर्मिनल, बेगलुरू पहुंचेगी.

कृष्णराजपुरम-पटना-कृष्णराजपुरम के बीच इस ट्रेन के समय एवं ठहराव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.

(इनपुट-विज्ञप्ति)