पटना: जिले में 23 सितंबर से 25 सितंबर तक बनेंगे आयुष्मान कार्ड
पटना (The Bihar Now डेस्क)| पटना जिलेpl(Patna District) में सोमवार 23 सितंबर से आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाए जाने शुरू होंगे. इसके लिए जन वितरण प्रणाली (Public Distribution System) की सभी दुकानों पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (National Food Security Act) के लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड 23 से 25 सितंबर तक बनाया जाएगा.
पटना जिलाधिकारी (Patna District Magistrate) डॉ. चंद्रशेखर सिंह (Dr. Chandrashekhar Singh, IAS) ने इस विशेष अभियान के तहत सभी योग्य लाभार्थियों का कार्ड बनाने का निर्देश एसडीओ और बीडीओ को दिया है. इस अभियान के दौरान राशन दुकानों पर शिविर लगाकर कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Center) के माध्यम से कार्ड बनाए जाएंगे. इस कार्य के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें – नीतीश ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की सीतामढ़ी में विकास कार्य कराने की अपील
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने स्तर पर जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर योग्य लाभार्थियों को शिविर में लाने का अनुरोध करेंगे. प्रखंड के वरीय पदाधिकारी अपने प्रखंड में इस अभियान की निगरानी करेंगे, जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारी की मदद प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी करेंगे.
बताते चलें, राज्य में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) के तहत लाभार्थियों को प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक का निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध होता है. इस विशेष अभियान के लिए अपर समहर्ता, आपूर्ति, उपविकास आयुक्त और सिविल सर्जन को जिम्मेदारी दी गई है.