Big NewsEducationकाम की खबरफीचर

बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए करें अप्लाई, आवेदन प्रक्रिया शुरू

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राज्य में बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. कोर्स में एडमिशन लेने के वाले छात्र अब biharcetbed-lnmu.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. यह बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए सरकार की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट है. गौरतलब है, बिहार बीएड कोर्स (Bihar BEd CET 2023) के लिए सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन ही भरे जाएंगे.

बता दें कि चूंकि कोर्स के लिए सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन लिए जा रहें हैं, इसलिए आवेदन करने से पहले इच्छुक छात्र-छात्राएं ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़कर समझ लें.

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा (Lalit Narayan Mithila University Darbhanga) यानी LNMU की ओर से बिहार बीएड सीईटी 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, Bihar BED CET के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 20 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक चलेगी. इसमें फीस जमा करने की आखिरी तारीख 20 मार्च 2023 है. अप्लाई करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.

Bihar BEd CET ऐसे करें अप्लाई –

स्टेप 1- रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाएं.

स्टेप 2- वेबसाइट की होम पेज पर Updates के लिंक पर जाएं.

स्टेप 3- अगले पेज पर Bihar B.Ed, Common Entrance Test (CET-BED)- 2023 के लिंक पर जाएं.

स्टेप 4- अब Online Registration के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 5- सबसे पहले उम्मीदवार मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें.

स्टेप 6- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

Bihar BEd CET 2023 Registration यहां डायरेक्ट अप्लाई करें.

इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों फीस जमा करना जरूरी है. इसमें जनरल कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 1000 रुपये हैं. वहीं, EWS, OBC और महिला उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये फीस है. जबकि एससी और एसटी के लिए फीस 500 रुपये तय की गई है.

Bihar BEd CET परीक्षा इस दिन को होगी

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार बीएड एडमिशन के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोज किया जाता है. इस साल Bihar BEd CET 2023 के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का आयोजन 08 अप्रैल 2023 को होगा. वहीं इसके एडमिट कार्ड 30 मार्च 2023 तक जारी किए जाएंगे. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देखें.

(इनपुट-न्यूज)