Big NewsPatnaकाम की खबरफीचर

आनंद जन विकास फाउंडेशन ने खोला हरिजन टोला में नया सेंटर, महिलाओं में दिखा उत्साह

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| हमेशा से नारी सशक्तिकरण के लिए काम करने वाला संगठन आनंद जन विकास फाउंडेशन (Anand Jan Vikas Foundation) ने पिछले दिनों फिर से अपना एक नया सेंटर खोला है. इस बार फाउंडेशन ने राजधानी पटना के कर्णपुरा के हरिजन टोला में अपना नया सेंटर खोला है.

इस नए सेंटर पर आनंद जन विकास फाउंडेशन ने हरिजन टोला की महिलाओं को सिलाई एवं बुनाई के प्रशिक्षण देने के लिए सिलाई मशीन दिया है. उनके इस कदम से स्थानीय महिलायें अपने आप को सशक्त बनाने का प्रयास करेंगी. इस सेंटर के खुलने से स्थानीय महिलाओं मे जबरदस्त उत्साह देखा गया.

नए सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर संगठन के सारे सदस्यों ने हरिजन टोला की सभी महिलाओं का उत्साह बढाया.

आनंद जन विकास फाउंडेशन की सचिव आशा कुमारी ने अपनी मेहनत और सामाजिक कार्यों से समाज में अपनी एक अलग जगह बनाई हैं. वह हमेशा से गरीब महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों के लिए बेहतर कार्य करती रही हैं. उनके इन कार्यों से उन्हें समय समय पर सम्मानित भी किया जाता रहा है.

आपको बता दें आनंद जन विकास फाउंडेशन पिछले 5 वर्षों से समाज के बेहद जरूरमंद लोगों की मदद करती आ रही हैं. संगठन की प्रयत्नशील महिला विंग्स के द्वारा निशुल्क स्वस्थ, शिक्षा, ब्यूटीशयान्न एवं आर्ट एवं क्राफ्ट आदि के छेत्रो मे बेहतर कार्य किया जा रहा है.

इस मौके पर अतिथि पुष्पा कुमारी, किरण सिंह, सोनी कुमारी, शोभा सिंह, विनीता सिंह, संजय कुमार, राजीव कुमार, अंकित कुमार, राजवर्धन, हर्षवर्धन, लक्ष्मी और आयुष्मान आदि लोगों ने भाग लिया. साथ ही संगठन की सचिव आशा कुमारी और श्रीमती नीलम सिंह ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया.