Big Newsकाम की खबरकोरोनावायरसफीचर

कई महीनों बाद बुधवार को मिले कोरोना संक्रमण के 525 नए केस !

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार में बुधवार को भी नए संक्रमित मरीजों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है. बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 565 नए संक्रमितों (Steep Rise in Corona case in Bihar) का पता चला है. जबकि इस दौरान 398 मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं.

पिछले 24 घंटों में 1,20,293 सैम्पलों की जांच की गई और अब राज्य में कोविड के 2510 ऐक्टिव मरीज हैं. पटना में अकेले 1323 ऐक्टिव मरीज हो गए हैं. राज्य का रिकवरी प्रतिशत 98.235 है. वैसे राज्य में अब तक कुल 8,22,361 मरीज ठीक हुए हैं. आज के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य में 1 मरीज की मौत की खबर है.

बुधवार को जारी आंकड़ों पर गौर करें तो पटना जिले में एक बार फिर सबसे ज्यादा 219 नए मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटों में राज्य के लगभग सभी जिलों में कोरोना के संक्रमण का पता चला है. आज सिर्फ भोजपुर जिला में कोई संक्रमित मरीज नहीं मिला है.

राजधानी पटना में अब ऐक्टिव मरीजों की संख्या 1323 हो गई है. पटना जिले में संक्रमण दर भी सर्वाधिक है. पटना के बाद राज्य में सबसे ज्यादा संक्रमण भागलपुर जिले में मिल है. यहां पिछले 24 घंटों में 89 नए मरीज सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें| पटना जिले में 1 घंटे के अंदर 3 की हत्या, पुलिस कर रही जांच

राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो मुजफ्फरपुर में 15 नये संक्रमित पाये गये जबकि अररिया जिले में 7, अरवल जिले में 7, औरंगाबाद जिले में 2, बांका जिले में 38, बेगूसराय जिले में 4, भोजपुर जिले में 0, बक्सर जिले में 1, दरभंगा जिले में 7, पूर्वी चंपारण जिले में 2, गया में 23, गोपालगंज जिले में 3, जमुई जिले में 1, जहानाबाद जिले में 12, कैमूर में 2, कटिहार में 2, खगड़िया में 20, किशनगंज में 1 नये मरीज मिले हैं.

वहीं लखीसराय जिले में 3, मधेपुरा जिले में 6, मधुबनी जिले में 4, मुंगेर जिले में 3, नालंदा जिले में 10, नवादा जिले में 5, पूर्णिया जिले में 19, रोहतास जिले में 9, सहरसा जिले में 6, समस्तीपुर जिले में 3, सारण जिले में 12 नये मरीज मिले हैं.

शेखपुरा जिले में 3, शिवहर जिले में 4, सीतामढ़ी जिले में 3, सीवान जिले में 6, सुपौल जिले में 4, वैशाली जिले में 2 और पश्चिम चंपारण जिले में 4 नये संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा अन्य राज्य के 4 व्यक्तियों का सैंपल भी पॉजिटिव पाया गया है.