127 रु से शुरू रिलायंस जियो के 5 बेहतरीन प्लान, आइए जानते हैं
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| रिलायंस जियो ने 5 नए जबर्दस्त प्लान लॉन्च किए हैं. यह जियो के ‘नो डेली डेटा लिमिट’ Jio Freedom प्लान्स हैं. जियो के ‘नो डेली लिमिट’ प्रीपेड प्लान्स में यूजर्स बिना किसी लिमिट के डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे. यानी, इन प्लान्स में हर दिन मिलने वाले डेटा की कोई लिमिट नहीं है. रिलायंस की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में ये सारी बाते बताई गई हैं.
रिलायंस जियो के यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान 127 रुपये, 247 रुपये, 447 रुपये, 597 रुपये और 2,397 रुपये के हैं. तो आइए जानते हैं कि जियो के इन प्लान्स में आपको क्या-क्या फायदे मिलेंगे –
127 रुपये वाला प्लान
12GB डेटा और 15 दिन वैलिडिटी रिलायंस जियो के नो डेली लिमिट वाले इस प्लान में यूजर्स को 12GB डेटा मिलेगा. प्लान के तहत आप हर दिन कितना भी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं. प्लान की वैलिडिटी 15 दिन की है. प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. जियो के इस 127 रुपये वाले प्लान में हर दिन 100 SMS के साथ जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.
247 रुपये वाला प्लान
25GB डेटा और 30 दिन वैलिडिटी रिलायंस जियो के इस प्लान में यूजर्स को टोटल 25GB डेटा मिलता है. यूजर्स हर दिन कितना भी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं. प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है. प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. साथ ही, हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है. प्लान में यूजर्स को जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
447 रुपये वाला प्लान
50GB डेटा और 60 दिन वैलिडिटी रिलायंस जियो के 447 रुपये वाले इस प्लान में यूजर्स को टोटल 50 GB डेटा मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 60 दिन यानी 2 महीने की है. प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. साथ ही, हर दिन 100 SMS भेजने की सहूलियत मिलती है. इस प्लान में जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलता है.
आप यह भी पढ़ें – अब उठ रहा सवाल – क्या पारस केंद्र सरकार में बनेंगे मंत्री ?
रिलायंस जियो का 597 और 2397 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो के पास 597 और 2397 रुपये वाले प्लान भी हैं. 597 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को टोटल 75GB डेटा मिलता है. प्लान की वैलिडिटी 90 दिन की है. प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है. अगर 2397 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 365GB डेटा दिया जा रहा है. प्लान में यूजर्स हर दिन कितना भी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं. प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है. प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग, डेली 100 SMS और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.