प्राइवेट स्कूलों में 2 महीने की फीस माफ
पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) :- देश भर में लॉकडाउन के चलते लोगों के कारोबार बंद पड़े हैं इसको लेकर बिहार में प्राइवेट स्कूलों में बच्चों की फीस माफ़ करने के लिए लगातार मांग उठ रही थी. बिहार के विभिन्न शहरों में स्कूल प्रबंधन से फीस माफ करने का आग्रह किया जा रहा था. लोगों की इस समस्या को देखते हुए बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने फीस माफ़ी को लेकर प्राइवेट स्कूलों की बैठक बुलाने का निर्णय भी लिया था. अब फीस को लेकर अभिभावकों के लिए एक राहत भरी खबर है. शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए प्राइवेट स्कूलों की फीस को लेकर निर्देश जारी किया है कि लॉकडाउन के दौरान किसी तरह की फीस का भुगतान उन्हें नहीं करना होगा. अब इससे अभिभावकों को मार्च और अप्रैल की फीस में बड़ी राहत मिलेगी.
इस बारे में जानकारी देते हुए प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा है कि, “कोई भी स्कूल मासिक फीस और ट्रांसपोर्टेशन फीस की मांग नहीं करेगा . केवल ऑनलाइन क्लास लेने वाले स्कूल ही ले मासिक फीस ले सकेंगे. अगर कोई आदेश का पालन नहीं करता है तो स्कूलों के खिलाफ शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी”.
बता दें पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने स्कूलों में फी जमा करने को लेकर एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि कोई भी प्राइवेट स्कूल पेरेंट्स के ऊपर फी जमा करने के लिए दबाव नहीं बनाएंगे. इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति अपने बच्चे का फी नहीं दे सकता है तो उनके बच्चे का एडमिशन रद्द नहीं कर सकते हैं