एक अगस्त से चलेंगी 12 स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए ट्रेनों का परिचालन सुधार रहा है. कोरोना की दूसरी लहर के लगभग सुस्त पर जाने के बाद भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा ट्रेनों को धीरे-धीरे चलाना शुरू किया जा रहा है.
ट्रेनों के परिचालन को सुधारने की दिशा में अब मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ-साथ पैसेंजर ट्रेनों (Passenger Trains) को भी चलाने की कवायद शुरू कर दी गई है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे द्वारा रविवार 1 अगस्त से 06 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (Passenger Special Train) का परिचालन फिर से शुरू किया जा रहा है. ये ट्रेनें अगले आदेश तक चलेंगी.
भारतीय रेलवे ने कहा है कि इन सभी ट्रेनों, मेल व पैसेंजर, से यात्रा करने वालों को कोविड-19 नियमों का पालन करना जरूरी होगा. इसके बारे में बताते हुए ईस्ट सेंट्रल रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा कि यात्री एनटीईएस और रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर डायल करके ट्रेनों के बारे में जानकारी पा सकते हैं.
Also Read | मीठापुर बस स्टैन्ड हुआ शिफ्ट, बैरिया से खुलने लगी सभी बसें
आइए अब देखते हैं रविवार से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट और समय-सरिणी:
- 03311 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल: ट्रेन संख्या 03311 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल 02.08.2021 से अगली सूचना तक बरवाडीह से डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी.
- 03312 डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल: ट्रेन संख्या 03312 डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल 01.08.2021 से अगली सूचना तक डेहरी ऑन सोन से बरवाडीह पहुंचेगी.
- 03323 सिंदरी टाउन-धनबाद पैसेंजर स्पेशल: गाड़ी संख्या 03323 सिंदरी टाउन-धनबाद पैसेंजर स्पेशल 01.08.2021 से अगली सूचना तक सिंदरी टाउन से सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए धनबाद पहुंचेगी.
- 03324 धनबाद-सिंदरी टाउन पैसेंजर स्पेशल : ट्रेन संख्या 03324 धनबाद-सिंदरी टाउन पैसेंजर स्पेशल 01.08.2021 से अगली सूचना तक धनबाद से सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए सिंदरी टाउन पहुंचेगी.
- 03343 गोमो-चोपन पैसेंजर स्पेशल: ट्रेन संख्या 03343 गोमो-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल 01.08.2021 से अगली सूचना तक इसका परिचालन चोपन तक किया जाएगा. गोमो से यह पैसेंजर स्पेशल सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए चोपन पहुंचेगी.
- 03344 चोपन-गोमो पैसेंजर स्पेशल: इसी तरह ट्रेन संख्या 03344 बरवाडीह-गोमो पैसेंजर स्पेशल 02.08.2021 से अगली सूचना तक चोपन से गोमो पहुंचेगी.
- 03615 जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल: ट्रेन संख्या 03615 जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल 02.08.2021 से अगली सूचना तक जमालपुर से सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए गया पहुंचेगी.
- 03616 गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल: गाड़ी नंबर 03616 गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल 01.08.2021 से अगली सूचना तक गया से जमालपुर तक चलेगी.
- 03627 किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल: ट्रेन नंबर 03627 किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल 02.08.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन किऊल से गया तक चलेगी.
- 03628 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल: ट्रेन संख्या 03628 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल 01.08.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन गया से छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए किऊल पहुंचेगी.
- 03611 पटना-सासाराम पैसेंजर स्पेशल : ट्रेन संख्या 03611 पटना-सासाराम पैसेंजर स्पेशल 01.08.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन पटना से सासाराम तक चलेगी.
- 03612 सासाराम-पटना पैसेंजर स्पेशल: ट्रेन संख्या 03612 सासाराम-पटना पैसेंजर स्पेशल 01.08.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन सासाराम से पटना तक के लिए चलेगी.