Breakingअन्य राज्यों सेधर्म-आध्यात्मफीचरसुख-समृद्धि

दशाश्वमेघ घाट पर 8 महीने बाद फिर शुरू हुई विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती

वाराणसी (TBN – The Bihar Now डेस्क) | कोरोना लॉकडाउन (Covid-19 Lockdown) के कारण वाराणसी के दशाश्वमेघ (Dashashwamedh Ghat) घाट पर 8 महीनों से बंद विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती शनिवार से दोबारा शुरू हो गई. प्रशासन से आदेश मिलने के बाद यह पारंपरिक दैनिक गंगा आरती शनिवार को 7 अर्चकों द्वारा पूरे विधि विधान से शुरू कराया गया.

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान विश्व प्रसिद्ध यह गंगा आरती सांकेतिक रूप से एक ब्राह्मण द्वारा किया जा रहा था. इस आरती के फिर से शुरू होने का इंतजार स्थानीय निवासियों के साथ पर्यटकों को भी काफी दिनों से था.

विश्व प्रसिद्ध यह गंगा आरती देश की धार्मिक नगरी वाराणसी के दशाश्वमेघ घाट पर की जाती है. शनिवार को फिर से शुरू हुए आरती के दौरान दशाश्वमेध समेत अन्य घाटों पर बटुकों ने आरती रस्मों को पूरा किया.

बताते चलें कि 18 मार्च से बंद पारंपरिक दैनिक गंगा आरती कोविड-19 प्रोटोकॉल और गाइडलाइन के तहत की जाएगी.