Big Newsअन्य राज्यों सेकाम की खबरकोरोनावायरसफीचर

भिवंडी, महाराष्ट्र से तीसरी ट्रेन रवाना, 1200 यात्रियों को लेकर बिहार के लिए रवाना

पटना / मुंबई (TBN डेस्क) | बिहार के श्रमिकों का अपने घरों में लौटना जारी है. सरकार की प्रयासों से देश के अलरग अलग जगहों पर फँसे कामगार रेल औऱ दूसरे साधनों से वापस आ रहे है.

मुंबई के पास भिवंडी से पटना के लिए विशेष श्रमिक एक्सप्रेस 12 सौ यात्रियों को लेकर बुधवार को रवाना हुई, जिसे मौजूद अधिकारियों ने ताली बजाकर भेजा.

प्रवासी श्रमिकों ने दावा किया कि घर जाने का किराया रेलवे ने उनसे किराया वसूल किया. बावजूद इसके यात्री अपने घर जाने को लेकर खुश औऱ उत्साहित थे.