अब महंगी चाय पीने को रहें तैयार, उत्पादन में आई भारी गिरावट
गुवाहाटी (TBN – The Bihar Now डेस्क) | इस साल कोरोना संकट की वजह से चायपत्ती के उत्पादन में करीब 37 फीसदी की भारी गिरावट आ सकती है. इस कारण आने वाले दिनों में लोगों के चाय की प्याली महंगी हो सकती है.
कोरोना की वजह से देशभर में लंबे समय तक लगे लॉकडाउन और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की वजह से चाय के उत्पादन में भारी गिरावट आई है. मार्च के दौरान चाय के उत्पादन में 41.4 फीसदी, अप्रैल में 53.8 फीसदी, मई में उत्पादन में 28.3 फीसदी और जून में 8 फीसदी की गिरावट आई है. कुल मिलाकर यह 37 फीसदी घटकर 878 हजार टन ही रह सकता है.
गौरतलब है कि मई में हुए पहले ऑक्शन में ही गुवाहाटी में चायपत्ती की कीमत 52 फीसदी बढ़कर 217 रुपये प्रति किलो पहुंच गई थी. देश में औसतन चाय की कीमत 40 से 60 फीसदी बढ़ चुकी है. जाहिर है कि अगले महीनों में खासकर जाड़े में इसका बोझ आम जनता पर पड़ेगा और चायपत्ती काफी महंगी खरीदनी पड़ेगी. बता दें कि इस महीने असम में आई भारी बाढ़ से डिब्रूगढ़, जोरहट, गोलाघाट जिलों में बड़ी मात्रा में चाय के पौधे नष्ट हो गए हैं.