दिखा कोरोना का ‘प्रकोप’, एक्सप्रेस समूह ने उठाया ये स्टेप
नई दिल्ली (TBN रिपोर्ट) | पूरे विश्व में मौत का खौफ बने ‘कोविड-19’ (कोरोनावायरस) का ‘कुप्रभाव’ अब संगठनों पर भी दिखना शुरू हो गया है. इसका ताजा उदाहरण ‘एक्सप्रेस समूह’ (Express Group) में देखने को मिला है जिसने अपने एंप्लाईज की सैलरी में अस्थायी रूप से कटौती किए जाने की घोषणा की है. दरअसल, कोरोना के कुप्रभाव से बिजनेस पर पड़े असर के कारण इस ग्रुप ने ऐसा किया है. संस्थान के मुताबिक, यह कटौती अस्थाई है. इस कटौती के बारे में समूह की ओर से अपने सभी एंप्लाईज को पत्र भेजा गया है.
एंप्लाईज को भेजे गए इस पत्र में कहा गया है, कोरोनावायरस के कारण वेंडर्स, आरडब्ल्यूए सभी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इसके साथ रेल, सड़क और हवाई यातायात बंद होने के कारण इसका असर अखबर के डिस्ट्रीब्यूशन पर पड़ रहा है जिस कारण बिजनेस बंद पड़े हुए हैं. ऐसे में हम अपने सभी केंद्रों पर प्रिंट ऑर्डर कम करने के लिए मजबूर हो गए हैं. यह पूरी तरह से अभूतपूर्व स्थिति है.’
इस पत्र में यह भी कहा गया है कि ‘कोरोना के कारण हमारे एडवर्टाइजिंग रेवेन्यू पर काफी विपरीत असर पड़ा है और इन स्थितियों को देखकर लगता है कि स्थिति और खराब होने वाली है. ऐसी स्थिति में कंपनी के द्वारा सभी एंप्लाईज की सैलरी में अस्थायी रूप से कुछ कटौती किए जाने का निर्णय लिया गया है.’