Big NewsPoliticsअन्य राज्यों सेफीचर

कांग्रेस के राजीव शुक्ला, रंजीत रंजन राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए

रायपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| कांग्रेस के राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन राज्यसभा (Rajeev Shukla and Ranjeet Ranjan elected unopposed to the Rajya Sabha) के लिए निर्विरोध चुने गए. अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस के राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन शुक्रवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए.

राज्य विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने न्यूज एजेंसी को बताया, “नामांकन वापस लेने की समय सीमा आज दोपहर समाप्त हो गई और दो उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया.”

रंजीत रंजन ने शर्मा से अपना चुनाव प्रमाण पत्र प्राप्त किया, जबकि शुक्ला की ओर से उनके भाई ने उनका प्रमाण पत्र स्वीकार किया. बता दें, रंजीत रंजन बिहार के बाहुबली व जन अधिकार पार्टी (JAP) सुप्रीमो राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव की पत्नी (Pappu Yadav’s Wife) हैं.

छत्तीसगढ़ के पांच राज्यसभा सदस्यों में से दो छाया वर्मा (कांग्रेस) और रामविचार नेताम (भाजपा) का कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो रहा है.

यह भी पढ़ें| जमुई: सोने-लोहे के बाद अब मिला प्राचीन इतिहास का खजाना! सर्वे शुरू

राज्य के अन्य तीन राज्यसभा सदस्य कांग्रेस के केटीएस तुलसी और फूलोदेवी नेताम और भाजपा के सरोज पांडे हैं.

उत्तर प्रदेश के रहने वाले पत्रकार से राजनेता बने 63 वर्षीय शुक्ला इससे पहले तीन बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं. रंजीत रंजन बिहार से पूर्व लोकसभा सदस्य हैं. रंजीत रंजन के चुनाव के साथ ही राज्य से अब तीन राज्यसभा सदस्य हो गए हैं.

90 सदस्यीय राज्य विधानसभा में, कांग्रेस के पास 71 विधायक हैं, जबकि भाजपा के पास 14. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के क्रमशः तीन और दो सदस्य हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा विपक्षी भाजपा ने अपनी कम ताकत को देखते हुए अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था.