पूर्वांचल माफिया मुख्तार अंसारी की मौत, UP में हाई अलर्ट
लखनऊ / बांदा (TBN – The Bihar Now डेस्क)| पूर्वांचल के माफिया (Mafia of Purvanchal) और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Former MLA Mukhtar Ansari) की गुरुवार 28 मार्च को हार्ट अटैक से मौत हो गई. अंसारी को बांदा जेल, जहां वह बंद था, में ही हार्ट अटैक आया था.
देर शाम तबीयत बिगड़ने के बाद मुख्तार अंसारी को जेल प्रसाशन द्वारा बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज (Rani Durgavati Medical College, Banda) में भर्ती करवाया गया था. बांदा जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार अंसारी को मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया था.
रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ने एक बयान जारी कर कहा, ”आज सायं लगभग 8:25 बजे सिद्धदोष / विचाराधीन बंदी मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानल्लाह उम्र लगभग 63 वर्ष को जेल कार्मिकों द्वारा रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बांदा के आकस्मिक विभाग में उल्टी की शिकायत एवं बेहोशी की हालत में लाया गया.”
अस्पताल ने आगे कहा, ”मरीज को 09 डॉक्टर्स की टीम द्वारा तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी गयी. परंतु भरसक प्रयासों के बावजूद हार्ट अटैक के कारण मरीज की मृत्यु हो गई.”
नसीम हैदर, जिन्होंने अपने आप को अंसारी के वकील होने का दावा किया, ने बांदा में पत्रकारों को बताया कि मंगलवार अहले सुबह भी अंसारी को राजकीय रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था लेकिन देर शाम अस्पताल से छुटटी दे दी गयी थी. अंसारी को मंगलवार देर शाम फिर जेल भेज दिया गया था.
पूरे राज्य में हाई अलर्ट
अंसारी की मौत के बाद यूपी में हाई अलर्ट है. सभी कप्तानों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है. मऊ, बांदा और गाजीपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है. डीजीपी मुख्यालय ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.
इधर, मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सुरक्षा को देखते हुए पूरे यूपी में धारा 144 लगा दी गई है. इस बीच मुख्यमंत्री ने लखनऊ में अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में DGP प्रशांत कुमार, ADG एलओ अमिताभ यश मौजूद थे.
समाजवादी पार्टी ने जताया दुख
उनके निधन पर समाजवादी पार्टी ने दुख जताया है. पार्टी ने एक्स (X) पर लिखा, ”पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो. विनम्र श्रद्धांजलि !”
बहरहाल, मुख्तार अंसारी की मौत की सूचना फैलते ही गाज़ीपुर में मुख्तार के घर “फाटक” पर लोगों की भीड़ जुट गई.
मुख्तार अंसारी की मौत पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत (Congress leader Surendra Rajput) ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘आज मुख्तार अंसारी की जेल में मौत बीजेपी के नेतृत्व वाली यूपी सरकार के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा करती है…इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए ताकि सभी को पता चल सके क्या हो रहा है.”
हो सकता है न्यायिक आयोग का गठन
सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि अंसारी की मौत की जांच के लिए योगी सरकार हाईकोर्ट के पूर्व जज के नेतृत्व में एक न्यायिक आयोग का गठन कर सकती है. योगी सरकार द्वारा इसकी संभावना तलाशी जा रही है.