Big NewsPoliticsअन्य राज्यों सेफीचर

प्रियंका ने की अपने चुनावी सफर की शुरुआत, वायनाड उपचुनाव के लिए किया नामांकन

वायनाड, केरल (The Bihar Now डेस्क)| कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Congress leader Priyanka Gandhi) ने बुधवार को केरल के वायनाड उपचुनाव (Wayanad by-poll) के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान पार्टी के कई प्रमुख नेता भी उनके साथ थे. इस चुनाव में नामांकन के साथ ही प्रियंका गांधी ने अपने चुनावी सफर की शुरुआत कर दी है.

इस मौके पर कांग्रेस कार्यकारी समिति की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi), कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi), रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra), कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (Congress General Secretary KC Venugopal) और अन्य नेताओं की भी उपस्थिति रही. प्रियंका ने अपना नामांकन पत्र कालित्ता (Kalpetta) के जिला कलेक्टर के कार्यालय में दाखिल किया.

नामांकन से पहले रोड शो

अपने नामांकन से पहले प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने कालित्ता शहर में एक रोड शो किया और एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. इस रैली में प्रियंका ने वायनाड के लोगों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने कठिन समय में उनके भाई, राहुल गांधी का समर्थन किया.

प्रियंका गांधी ने रैली के दौरान कहा, “ये मूल्य (सत्य और अहिंसा) मेरे भाई को प्यार और एकता के लिए भारत में 8000 किमी चलने के लिए प्रेरित करते हैं… वह यह सब आपके समर्थन के बिना नहीं कर पाते… जब पूरी दुनिया ने उनके खिलाफ मुंह मोड़ लिया, तब आप मेरे भाई के साथ खड़े रहे… आपने उन्हें लड़ने के लिए ताकत और हिम्मत दी… मेरा पूरा परिवार हमेशा आपके प्रति कृतज्ञ रहेगा… मुझे पता है कि उन्हें आपको छोड़ना पड़ा और मैं वादा करती हूं कि मैं आपके और उनके बीच के बंधन को और मजबूत करूंगी…”

वहीं, राहुल गांधी ने रैली में वायनाड की जनता से कहा कि वे अपनी बहन प्रियंका गांधी पर विश्वास रखें, राहुल ने कहा कि प्रियंका वायनाड की जनता की आवाज होंगी.

राहुल ने कहा, “मेरे हाथ पर एक राखी है जिसे मेरी बहन ने बांधा है और मैं इसे तब तक नहीं हटाता हूँ जब तक यह टूट न जाए. राखी भाई की अपनी बहन की सुरक्षा का प्रतीक है. इसलिए मैं वायनाड के लोगों से निवेदन करता हूँ कि वे मेरी बहन का ध्यान रखें और उसकी रक्षा करें. मेरी बहन अपनी पूरी ऊर्जा वायनाड के लोगों और उनकी समस्याओं की देखभाल में लगाएगी.”

बता दें, पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी वायनाड (Wayanad Lok Sabha Constituency) और राय बरेली सीट से चुनाव लड़ा था. दोनों सीटों पर विजय हासिल करने के बाद राहुल ने वायनाड की सीट को खाली कर दिया और रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (Rae Bareli Lok Sabha Constituency) को बनाए रखा. इस कारण वायनाड सीट खाली हुई और उपचुनाव की स्थिति उत्पन्न हुई.

प्रियंका गांधी का सामना भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की उम्मीदवार नव्या हरिदास (Navya Haridas) और वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (Left Democratic Front) के उम्मीदवार सत्यन मोकेरी (Sathyan Mokeri) से है. हरिदास दो बार कोझिकोड (Kozhikode) निगम की पार्षद रह चुकी हैं.

अगर प्रियंका गांधी वायनाड से जीतती हैं, तो वह गांधी परिवार की तीसरी सदस्य होंगी जो संसद में प्रवेश करेंगी. प्रियंका गांधी ने सक्रिय राजनीति में कदम रखने से पहले अमेठी और राय बरेली में गांधी परिवार के गढ़ को संभालने की जिम्मेदारी निभाई. यहाँ उन्होंने अपनी पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण रणनीतिकार के रूप में पहचान बनाई.

बताते चलें, वायनाड में उपचुनाव 13 नवंबर को होने वाला है.