Big NewsBreakingअन्य राज्यों से

प्रयागराज: सिलेंडर विस्फोट के कारण लगी आग, स्थिति अब नियंत्रण में – पुलिस

प्रयागराज / महाकुंभ नगर (The Bihar Now डेस्क)| प्रयागराज (Prayagraj) में आयोजित महाकुंभ मेला (Maha Kumbh Mela 2025) के एक कैंप में रविवार दोपहर आग लग गई. पुलिस ने आग लगने के पीछे का कारण एक सिलेंडर का फटना (cylinder blast) बताया है.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) भानु भास्कर (Bhanu Bhaskar, IPS) ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही फायर टेंडर, फायर प्रशासन के अधिकारियों, पुलिस और SDRF टीम (SDRF team) ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की. आग पर काबू पा लिया गया और स्थिति अब सामान्य है. उन्होंने बताया कि इस आग से कोई भी हताहत नहीं हुआ है.

ADGP भास्कर ने मीडिया एजेंसी एएनआई को बताया, “हमें चार बजकर आठ मिनट पर सूचना मिली कि सेक्टर 19 में एक सिलेंडर फटने से आग लग गई है. इस जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, आग बुझाने वाली गाड़ियाँ, अग्निशामक प्रशासन, पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची. प्रशासन द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से वहाँ फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.”

उन्होंने बताया कि आग को शाम 4:30 बजे तक नियंत्रित कर लिया गया. कोई भी हताहत की सूचना (No casualties) नहीं मिली है और यहाँ स्थिति सामान्य है.

प्रयागराज के जिला मजिस्ट्रेट (District Magistrate of Prayagraj) रविंद्र कुमार मंडहात (Ravindra Kumar Mandhad) ने बताया कि उन्हें कुंभ क्षेत्र के सेक्टर 19 (Kumbh area Sector 19) में गीता प्रेस कैम्प में आग लगने की जानकारी मिली. फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. गीता प्रेस (Gita Press) के साथ-साथ 10 प्रयागवाल (Prayagwal) के तंबुओं में भी आग की सूचना थी, जिसे बुझा दिया गया. अब वहां की स्थिति सामान्य है और किसी भी प्रकार के जीवन के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है.

महाकुंभ मेला के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (Deputy Inspector General of Police) वैभव कृष्णा (Vaibhav Krishna, IPS) ने घटना के बारे में कहा, “कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है. संपत्ति का नुकसान हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है. अभी तक कोई चोटें भी नहीं आई हैं. हम जांच में आग के कारण का पता लगाएंगे. हमारी प्राथमिकता इस समय लोगों का सुरक्षित निकासी और उनकी सुरक्षा है. मौके पर लगभग 15 फायर टेंडर मौजूद हैं. हमें जानकारी सुबह 4:08 बजे मिली और आग को 4:30 बजे तक नियंत्रित कर लिया गया. मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने भी स्थिति की समीक्षा की है. सभी सीनियर अधिकारी मौके पर उपस्थित हैं.”

आग लगने के एक गवाह ने बताया कि सिलेंडर में हुए विस्फोट से वहां आग लग गई. यह आसपास के क्षेत्रों में फैल गई, लेकिन समय पर इसे नियंत्रित कर लिया गया.

इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (Uttar Pradesh Chief Minister) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आग लगने की घटना पर संज्ञान लिया है. उन्होंने आग के स्थान का दौरा किया और वहां मौजूद अधिकारियों तथा फायरफाइटिंग टीमों से बात की.