Big NewsPoliticsअन्य राज्यों से

मुलायम सिंह यादव की सेहत में हुआ सुधार

लखनऊ (TBN – The Bihar Now डेस्क) | उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के सेहत में सुधार हुआ है. मेदांता में इलाज करा रहे मुलायम सिंह के स्वास्थ्य पर लगातार डॉक्टर भी नजर बनाए हुए हैं.

दरअसल मुलायम सिंह यादव को पेट में दर्द के बाद गुरुवार को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर्स द्वारा जांच करने के बाद बताया गया कि उनकी यूरिनरी ट्रैक्ट में इंफेक्शन हो गया था.

बताया जाता है कि वह पेट में दर्द से काफी परेशान थे. वहीं तबीयत बिगड़ने के बाद मुलायम सिंह को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि अब सारे जांच हो जाने के बाद उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. मुलायम सिंह यादव को पेशाब की नली में संक्रमण के बाद गुरुवार देर रात लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

बताते चलें कि इलाज शुरू करने के पहले उनका कोरोना टेस्ट भी किया गया जिसमे उनका रिपोर्ट निगेटिव आया था. फिलहाल उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और इलाज किया जा रहा है. साथ-साथ उनका अल्ट्रासाउंड और खून व पेशाब की जांच की जा रही है अभी वह पहले से स्वास्थ्य हैं.