Big NewsPoliticsअन्य राज्यों सेफीचर

‘सनातन धर्म’ पर उदयनिधि की टिप्पणी पर I.N.D.I.A. गठबंधन के नेता सहमत हैं शायद : सुशील मोदी

नई दिल्ली / पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बीजेपी नेता सुशील मोदी (BJP leader Sushil Modi) ने रविवार को कहा कि डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन (DMK leader Udhayanidhi Stalin) ने ‘सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए’ का सुझाव देकर राष्ट्र विरोधी कृत्य किया है और इस मुद्दे पर I.N.D.I.A. गठबंधन के प्रमुख नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाया.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, सुशील मोदी ने कहा, “उदयनिधि स्टालिन को हिरासत में लिया जाना चाहिए और जेल में डाल दिया जाना चाहिए. वह समुदाय में नफरत फैला रहे हैं. एक तरफ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कहते हैं ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ और दूसरी तरफ, एक प्रमुख नेता तमिलनाडु में उनके सहयोगी ‘सनातन धर्म’ को पूरी तरह से खत्म करने के लिए कह रहे हैं. यह एक राष्ट्र-विरोधी कृत्य है.”

उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (Indian National Developmental Inclusive Alliance) में नेताओं की चुप्पी पर भी सवाल उठाया. मोदी ने कहा, “राहुल गांधी, नीतीश कुमार, लालू यादव और I.N.D.I.A. गठबंधन के अन्य प्रमुख नेताओं को सामने आकर बताना चाहिए कि वे इससे सहमत हैं या नहीं. कांग्रेस के सभी प्रमुख नेता इस मुद्दे पर चुप हैं. ऐसा लगता है कि वे (I.N.D.I.A.गठबंधन के नेता) इससे सहमत हैं और उदयनिधि की टिप्पणियों के साथ हैं.”

इससे पहले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Minister Dharmendra Pradhan) ने रविवार को तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की ‘सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए’ टिप्पणी की आलोचना की और कहा कि ‘तमिलनाडु में कुछ लोगों की असलियत अब सामने आ गई है.’

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इन राजनीतिक टिप्पणियों से कुछ नहीं होने वाला है क्योंकि ‘सनातन’ शाश्वत है. तमिलनाडु में कुछ लोगों की असलियत अब सामने आ गई है. अभी कुछ दिन पहले, हमने काशी तमिल संगमम का आयोजन किया था. तमिलनाडु के हर गांव में भगवान विश्वनाथ का स्मरण किया जाता है. ‘सनातन’ शाश्वत है, ये राजनीतिक टिप्पणियां हैं और इससे कुछ नहीं होने वाला है. यह उनकी हताशा है, इससे कोई फायदा नहीं होगा.”

सुप्रीम कोर्ट के वकील ने ‘सनातन धर्म’ (Supreme Court) पर शनिवार को दिए एक विवादित बयान को लेकर तमिलनाडु सरकार के खेल मंत्री और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ रविवार को दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायतकर्ता विनीत जिंदल, एक प्रैक्टिसिंग वकील ने दावा किया कि उदयनिधि मारन ने एक भाषण में सनातन धर्म के खिलाफ उत्तेजक, भड़काऊ, अपमानजनक और उकसाने वाला बयान दिया था.

इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार को कहा कि सनातन धर्म का केवल विरोध नहीं किया जाना चाहिए बल्कि इसे खत्म कर दिया जाना चाहिए. “कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही करना चाहिए. हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना वायरस का विरोध नहीं कर सकते, हमें उन्हें खत्म करना होगा. उसी तरह, हमें सनातन सनातन धर्म को भी खत्म करना होगा. सिर्फ विरोध करने के बजाय सनातन, इसे ख़त्म किया जाना चाहिए.”